First Ever News, नई दिल्ली: ईपीएफओ यानी कर्मचारी भविष्य निधि संगठन (EPFO) सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी लेकर आया है। आपको बता दें कि ईपीएफओ (EPFO) ने 6.5 करोड़ से ज्यादा लोगों को खुशखबरी दी है। तो वहीं केंद्र की मोदी सरकार जल्द ही पेंशन फंड की सीमा को लेकर अहम घोषणा कर सकती है।rn
rn
ईपीएफओ की सेवानिवृत्ति बचत योजनाrn
आपको बता दें कि ईपीएफओ (EPFO) की सेवानिवृत्ति बचत योजना के लिए वेतन सीमा जल्द ही बढ़ाए जाने की संभावना है। तो वहीं मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो 15 हजार रुपये प्रति माह की मौजूदा सीमा को संशोधित कर 21 हजार रुपये प्रति माह किया जा सकता है।rn
तो वहीं जानकारी के मुताबिक आखिरी बार वेतन में संशोधन 2014 में किया गया था। मासिक वेतन 6,500 रुपये से बढ़ाकर 15 हजार रुपये कर दिया गया, यह योजना केवल 20 से अधिक कर्मचारियों वाली कंपनियों के लिए है।rn
rn
बता दें कि रिपोर्ट के मुताबिक सरकार ज्यादा से ज्यादा लोगों को पीएफ (PF) के दायरे में लाना चाहती है। साथ ही रिपोर्ट्स की माने तो कर्मचारी राज्य बीमा निगम के तहत ईपीएफओ (EPFO) वेतन सीमा को अधिकतम 21 हजार रुपये प्रति माह तक बढ़ाया जा सकता है।rn
rn
rn
75 लाख और कर्मचारियों को ईपीएफओ के दायरे में लाने की उम्मीद
आपको बता दें कि करीब 75 लाख और कर्मचारियों को ईपीएफओ के दायरे में लाने की उम्मीद है। वर्तमान में, EPFO के तहत 60 मिलियन से अधिक कर्मचारी पंजीकृत हैं। इसके अलावा, नई सीमा श्रम मंत्रालय द्वारा शुरू की गई दो सामाजिक सुरक्षा योजनाओं के बीच समानता लाएगी और कंपनियों पर बोझ कम करेगी। जानकारी के लिए बता दें कि वर्तमान में कर्मचारी और नियोक्ता दोनों को अधिकतम वेतन 15,000 रुपये से लेकर 12 फीसदी का अंशदान देना होता है।
rn