बाइडन सरकार जल्द भारत को सौंपेगी मुंबई हमले का आरोपी तहव्वुर राणा, सरकार ने कोर्ट में की यह अपील

First Ever News Admin
2 Min Read

इंटरनेशनल न्यूज: मुंबई हमले के आरोपी तहव्वुर राणा को अमेरिका की बाइडन सरकार जल्द भारत को सौंपना चाहती है। इसको लेकर अमेरिका की बाइडन सरकार ने कैलिफोर्निया की एक कोर्ट से पाकिस्तानी मूल के कनाडाई व्यवसायी तहव्वुर राणा द्वारा दायर की गई बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका को अस्वीकार करने का आग्रह किया है। साथ ही कहा है कि उसे भारत को सौंप देना चाहिए, जहां वह 2008 के मुंबई आतंकवादी हमलों में संलिप्तता को लेकर वांछित है। rn

rn

बाइडन सरकार ने ये कहा- rn

तो वहीं अमेरिका के अटॉर्नी ई मार्टिन एस्ट्राडा ने बाइडन सरकार की तरफ से कैलिफोर्निया के सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में याचिका दायर की, जिसमें कहा गया है कि -अमेरिका सम्मानपूर्वक विनती करता है कि अदालत तहव्वुर राणा की बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका को खारिज कर दे। अमेरिकी अटॉर्नी ने कहा कि याचिकाकर्ता यह साबित करने में विफल रहा है कि भारत की प्रत्यर्पण की अपील में पर्याप्त सबूतों का अभाव है।rn

rn

rn

‘मेट्रोपोलिटन डिटेंशन सेंटर’ में हिरासत में है राणाrn

बता दें कि अमेरिका की एक अदालत ने 62 वर्षीय राणा को भारत प्रत्यर्पित किए जाने को मंजूरी दे दी थी। तो वहीं अब राणा लॉस एंजिलिस स्थित मेट्रोपोलिटन डिटेंशन सेंटर में हिरासत में है। भारत ने प्रत्यर्पण के लिए राणा की अस्थायी गिरफ्तारी की मांग करते हुए 10 जून 2020 को शिकायत दर्ज कराई थी। आपको बता दें कि अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन के प्रशासन ने राणा के भारत प्रत्यर्पण का समर्थन किया था और उसे मंजूरी दी थी। rn

rn

राणा ने दी अदालत के आदेश को चुनौतीrn

भारत में 2008 में हुए मुंबई आतंकी हमले के आरोपी तहव्वुर राणा ने अदालत के आदेश को चुनौती देते हुए कैलिफोर्निया की सेंट्रल डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका दायर की थी। बता दें कि इस याचिका में राणा ने दावा किया कि उसके भारत प्रत्यर्पित करने का आदेश भारत-अमेरिका के बीच की प्रत्यर्पण संधि की दो धाराओं का उल्लंघन है। rn

rn

Share This Article