बागेश्वर वाले बाबा के बयान पर पंजाब में बवाल, लोगों ने दे डाली चेतावनी, जानें पूरा मामला

First Ever News Admin
2 Min Read

First Ever News, Punjab News, Bageshwar Wale Baba: पंजाब में बागेश्वर वाले बाबा के एक बयान के बाद बवाल शुरु हो गया है। आपको बता दें कि बाबा बागेश्वर का पठानकोट में 3 दिन का समागम है। तो वहीं इसी दौरान बाबा ने ईसाई समाज के खिलाफ विवादित बयान दे डाला, जिसको लेकर बवाल मच गया है। rn

rn

इसाई समाज के लोगों ने दी चेतावनीrn

आपको बता दें कि मसीह भाईचारे पर दिए विवादित बयान को लेकर बाबा बागेश्वर को अपने शब्द वापिस लेने और माफी मांगने के लिए कहा गया है। इतना ही नहीं गुस्साए ईसाई समाज ने चेतावनी भी दी है। उन्होंने चेतावनी देते हुए कहा कि अगर बाबा बागेश्वर ने माफी न मांगी तो वह पठानकोट में उनका सख्त विरोध किया जाएगा, धरना प्रदर्शन होगा।rn

rn

rn

ये है मामला rn

आपको बता दें कि बाबा बागेश्वर गत दिन पंजाब पहुंचे थे, बाबा पहले अमृतसर गुरु नगरी श्री दरबार साहिब पहुंचे और वहां नतमस्तक हुए। तो वहीं इसके बाद वह सलारिया जनसेवा फाउंडेशन की ओर से द व्हाइट मेडिकल कालेज एंड अस्पताल की ग्राऊंड में आयोजित किए गए 3 दिवसीय दिव्य दरबार कार्यक्रम में पहुंचे थे।rn

rn

इसी बाबा ने प्रचार करते हुए ईसाईयों को विदेशी ताकतें बताया, उन्होंने कहा- ईसाई लोग गुरुद्वारों, मंदिर व हिंदु मजहब के व्यक्तियों को न बहलाए इसलिए वह जगह-जगह प्रचार करने पहुंचे हैं। और बाबा के इसी बयान को लेकर बवाल खड़ा हो गया है।rn

Share This Article