बारामूला में 2 आतंकियों का खात्मा, कोकरनाग में टारेगट के करीब पहुंची सेना

First Ever News Admin
2 Min Read

First Ever news, Jammu-Kashmir: जम्मू-कश्मीर के बारामूला जिले में सुरक्षाबलों ने एनकाउंटर में एक और आतंकी को मार गिराया है। आपको बता दें कि आज सुबह से सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को ढेर कर दिया है। तो वहीं भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर की संयुक्त टीम अभी भी सर्च ऑपरेशन चला रही है। rn

rn

आपको बता दें कि जम्मू-कश्मीर पुलिस की ओर से बताया गया था कि भारतीय सेना और बारामूला पुलिस की उरी, हथलंगा इलाके में आतंकियों के साथ मुठभेड़ शुरू हो गई है। साथ ही कश्मीर जोन पुलिस की ओर से बताया गया था कि सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को घेर लिया था, जिसमें एक मारा गया है, जबकि दूसरे की तलाश जारी है। लेकिन अब खबर आ रही है कि दूसरे आतंकी को भी ढेर कर दिया गया है।rn

rn

आपको बता दें कि अनंतनाग जिले के कोकरनाग में भी आतंकियों के साथ सुरक्षाबलों की मुठभेड़ चौथे दिन भी जारी है। पहाड़ी इलाके के जंगलों में छिपे आतंकवादियों के खात्मे के लिए हेलीकॉप्टर और ड्रोन की भी मदद ली जा रही है।

rn

अनंतनाग में शहीद हुए थे तीन अधिकारीrn

खबर आ रही है कि सुरक्षाबलों का ऑपरेशन अपने अंतिम चरण की ओर बढ़ रहा है। इसके साथ ही खबर है कि यहां लश्कर कमांडर उजैर खान, एक अन्य आतंकी के साथ छिपा हुआ है। और इन्हीं आतंकियों ने कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष धोनैक और जम्मू-कश्मीर पुलिस के डीएसपी हुमायूं भट पर फायरिंग की थी, जिसमें तीनों अधिकारी शहीद हो गए थे।rn

rn

Share This Article