बैंक नहीं बदलेंगे 2000 रुपए के नोट, तुरंत जान ले RBI का ये आदेश, बढ़ सकती हैं आपकी मुश्किलें..

First Ever News Admin
2 Min Read

First Ever News, 2000 Currency Exchange Last Date Today: आज 7 यानी अक्टूबर को 2 हजार रुपए के नोट को बैंक में जमा करने या फिर बदलवाने का आखिरी दिन था। लेकिन कल से ( 8 अक्टूबर 2023) से 2000 के नोट सिर्फ आरबीआई (RBI) ऑफिस में ही बदले जा सकेंगे। rn

rn

आपको बता दें कि आरबीआई (RBI) गवर्नर शक्तिकांत दास ने बताया कि अभी लगभग 12 हजार करोड़ रुपए के 2000 के नोट चलन में हैं, जिनका आना अभी बाकी है। तो वहीं लभगग 96 प्रतिशत से ज्यादा 2 हजार रुपए के नोट बैंक में वापस आ गए हैं। आपको बता दें कि जमा हुए नोटों की वैल्यू 3.43 लाख करोड़ है। rn

आपको बता दें कि इससे पहले नोट बदलने की आखिरी तारीख 30 सितंबर थी, लेकिन आरबीआई ने इस डेडलाइन को बढ़ाकर 7 अक्टूबर 2023 यानी आज लास्ट दिन था।

rn

RBI ऑफिस में बदलेंगे 2000 रुपए के नोटrn

आपको बता दें कि 7 अक्टूबर यानी आज का दिन बीत चुका है, इसके बाद कल से यानी 8 अक्टूबर से भी 2000 रुपए के बैंक नोट वैध बने रहेंगे। लेकिन बैंक में नोट जमा करने की डेडलाइन खत्म होने के बाद 2 हजार रुपए के नोट आरबीआई के 19 इश्यू ऑफिस में नोट बदले या जमा किए जा सकेंगे। rn

rn

इसके साथ ही बता दें कि एक बार में यहां 20 हजार रुपए तक के 2 हजार के नोट बदले जा सकेंगे। बता दें कि अगर इन्हें अपने बैंक अकाउंट में क्रेडिट करवाना है, तो 2 हजार के कितने भी नोट इश्यू ऑफिस के जरिए जमा करवा सकते हैं।

rn

तो वहीं इसके अलावा लोग 2000 के नोट डाक विभाग से भी आरबीआई के 19 इश्यू दफ्तरों को भेज सकते हैं। जहां से नोट का मूल्य संबंधित व्यक्ति के खाते में क्रेडिट कर दिया जाएगा।rn

rn

Share This Article