ब्रिटिश सरकार के इस बड़े ऐलान के बाद खालिस्तानी आतंकियों को झटका, पंढे पूरी खबर

First Ever News Admin
2 Min Read

International News: ब्रिटिश सरकार के इस ऐलान के बाद खालिस्तानी आतंकियों को बड़ा झटका लगा है। बता दें कि खालिस्तानी कट्टरपंथ पर लगाम लगाने के लिए भारत की अपील पर ब्रिटेन ने बड़ा कदम उठाया है। दरअसल खालिस्तान समर्थक कट्टरपंथियों से निपटने के लिए ब्रिटेन की सरकार ने नए फंड का ऐलान किया है। rn

दरअसल भारत में ब्रिटिश उच्चायोग का कहना है कि ब्रिटेन के सुरक्षा मंत्री टॉम तुगेंदट ने गुरुवार को खालिस्तान समर्थक उग्रवाद से निपटने के लिए और देश की क्षमता बढ़ाने के लिए 1 करोड़ रुपए की नई फंडिंग की घोषणा की। यह घोषणा तुगेंदट की केंद्रीय विदेश मंत्री एस जयशंकर से मुलाकात के तुरंत बाद हुई।

rn

तो वहीं उच्चायोग ने कहा- गुरुवार यानी 10 अगस्त को नई दिल्ली में भारत के विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर के साथ बैठक के दौरान ब्रिटेन के सुरक्षा मंत्री टॉम तुगेंदट ने खालिस्तान समर्थक चरमपंथ से निपटने के लिए ब्रिटेन की क्षमता बढ़ाने के लिए नई फंडिंग की घोषणा की। उन्होने आगे कहा- 95,000 पाउंड का निवेश खालिस्तान समर्थक चरमपंथ से उत्पन्न खतरे के बारे में सरकार की समझ को बढ़ाएगा, जो संयुक्त चरमपंथ टास्क फोर्स के माध्यम से यूके और भारत के बीच पहले से चल रहे संयुक्त कार्य का पूरक होगा।rn

rn

बता दें कि यह घोषणा ऐसे समय में की गई है, जब अलगाववादी, खालिस्तान समर्थक तत्व ब्रिटेन में भारतीय मिशनों, वाणिज्य दूतावासों और समुदायों पर अपने हमले बढ़ा रहे हैं। विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा- आज दोपहर ब्रिटेन के राज्य मंत्री टॉम तुगेंदट से मिलकर अच्छा लगा। इस बात पर चर्चा की गई कि भारत और यूनाइटेड किंगडम अपनी साझेदारी को और अधिक समसामयिक और उत्पादक कैसे बना सकते हैं। वर्तमान वैश्विक परिदृश्य हमारे संबंधों को विकसित करने के कई अवसर प्रदान करता है।rn

Share This Article