Indo-Canadian Gangster: कनाडा के ब्रिटिश कोलंबिया प्रांत में भारतीय-कनाडाई गैंगस्टर की गोली मारकर हत्या कर दी गई। तो वहीं कनाडा की इंटीग्रेटेड होमिसाइड इन्वेस्टिगेशन टीम यानी (IHIT) ने पीड़ित की पहचान 25 वर्षीय करणवीर सिंह गार्चा के रूप में की है। बताया जा रहा है कि मरने वाला व्यक्ति गैंगस्टर गिरोह की गतिविधियों में शामिल था।
rn
दरअसल इंटीग्रेटेड होमिसाइड इन्वेस्टिगेशन टीम ने बताया कि रविवार को रात 9.20 बजे कोक्विटलम शहर में रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस को गोलीबारी की घटना की जानकारी मिली, जिसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची, जहां पाया गया कि भारतीय मूल के कनाडाई गैंगस्टर को गोली लगी हुई थी। रॉयल कैनेडियन माउंटेड पुलिस ने बुरी तरह से घायल कर्णवीर सिंह को तुरंत पास के हॉस्पिटल में ले गए, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
rn
वहीं इंटीग्रेटेड होमिसाइड इन्वेस्टिगेशन टीम के टिमोथी पिएरोटी ने कहा कि हम किसी ऐसे व्यक्ति की तलाश में है, जो गोलाबारी के घटना के कुछ दिन पहले तक गारचा के संपर्क में था। वो व्यक्ति गार्चा को कॉन्डो कॉम्प्लेक्स को छोड़कर गया था, जिसके साथ गाड़ी का ड्राइवर भी मौजूद था। rn
rn
पिछले साल दिसंबर में सरे RCMP ने कथित तौर पर गिरोह की गतिविधियों में शामिल दो भारतीय-कनाडाई पुरुषों गार्चा और 22 वर्षीय हरकीरत झुट्टी के लिए सुरक्षा चेतावनी जारी की थी। उस समय सरे आरसीएमपी ने फोटो के साथ एक प्रेस रिलीज जारी करते हुए जानकारी दी थी कि ये दोनों व्यक्ति आपराधिक गतिविधियों और उच्च स्तर की हिंसा से जुड़े है, ये लोग शीली दवाओं के व्यापार और गोलीबारी जैसे हिंसक कामों में लिप्त है,
हालांकि, गार्चा पहला इंडो-कनाडाई गैंगस्टर नहीं है, इससे पहले 28 मई को अमरप्रीत समरा की वैंकूवर में एक बैंक्वेट हॉल के बाहर कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।rn