भारी डिस्काउंट में मिल रहा Vivo का ये धांसू फोन, इसके सामने Oppo, Redmi फेल, जानें ऑफर

First Ever News Admin
3 Min Read

First Ever News, Tech News, Mobile Phone: वैसे तो आज के समय में मार्किट में एक से बढकर एक फोन आए हुए है। जिनको लोग अपनी पसंद और बजट के हिसाब से ले रहे है। लेकिन आज हम आपको वीवो के फोन के बारे में बताने जा रहे है। तो चलिए आपको विस्तार से बताते हैं- rn

rn

दरअसल वीवो ने Y200 को लॉन्च कर दिया है, तो वहीं कंपनी इस फोन को मात्र 21,999 रुपये में उपलब्ध करावा रही है। इसके अलावा लॉन्च ऑफर के तहत ग्राहक एचडीएफसी और आईसीआईसीआई के ज़रिए 2,000 रुपये के डिस्काउंट का फायदा ले सकते हैं।rn

rn

तो वहीं इसके अलावा इस फोन पर 24 महीने का (no-cost EMI) ऑप्शन भी मिल रहा है, तो ग्राहक इस फोन को अमेज़न, फ्लिपकार्ट और वीवो इंडिया के ऑफिशियल स्टोर से खरीद सकते हैं। rn

rn

आपको बता दें कि Vivo Y200 में 1080×2400 पिक्सल रेजोलूशन के साथ 6.67-इंच का FHD+ डिस्प्ले दिया गया है, तो वहीं इसका डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट और 800 निट्स तक के पीक ब्राइटनेस लेवल के साथ आता है।rn

rn

rn

बता दें कि ये 91.99{401d7941881738afb561824aed5480651867520ee1da6b890738d77ff7e7ac84} स्क्रीन-टू-बॉडी रेशियों के साथ आएगा, मिड-रेंज स्मार्टफोन एक ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 4 जेन 1 चिपसेट से लैस है, जिसे 8GB रैम और 128GB इंटरनल स्टोरेज के साथ जोड़ा गया है।rn

rn

तो वहीं यूज़र्स माइक्रोएसडी कार्ड की मदद से स्टोरेज को बढ़ा सकते हैं, बता दें कि Vivo Y200 एंड्रॉयड 13 ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है, जिसके टॉप पर कंपनी की अपनी FuntouchOS 13 लेयर है।rn

rn

अगर कैमरे की बात करें तो इसमें f/1.79 अपर्चर के साथ 64 मेगापिक्सल का प्राइमेरी कैमरा, ऑरा एलईडी लाइट के साथ f/2.4 अपर्चर के साथ 2 मेगापिक्सल का पोर्ट्रेट कैमरा मिलता है। तो वहीं वीवो के इस फोन के फ्रंट कैमरे में 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है।rn

rn

साथ ही इस स्मार्टफोन में पावर के लिए 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4800mAh की बैटरी है। दरअसल ये फोन इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस है। कंपनी का दावा है कि इसे सिर्फ 19 मिनट में 0 से 50{401d7941881738afb561824aed5480651867520ee1da6b890738d77ff7e7ac84} तक चार्ज किया जा सकता है। तो वहीं इसमें 5 लेयर कूलिंग सिस्टम भी मिलता है। rn

rn

Share This Article