Inflation : देशभर में महंगाई सातवें आसमान पर है, आम जनता की थाली से दाल के साथ- साथ हरी सब्जियां भी गायब हो गई हैं। आपको बता दें कि देश में रिटेल महंगाई काफी बढ़ गई है, चावल की कीतम में इजाफा हुआ है, सबसे ज्यादा अरहर दाल महंगी हो गई है। तो वहीं दिल्ली सहित कई राज्यों में एक किलो अरहर दाल की कीमत 150 से 160 रुपये हो गई है। तो वहीं टमाटर के साथ- साथ हरी सब्जियां भी महंगी हो गई हैं, बता दें कि टमाटर 250 रुपये तो हरी मिर्च 200 रुपये किलो बिक रही है।rn
rn
ऐसे भी जून में रिटेल महंगाई दर बढ़कर 4.81{6e5260763b9ede0cdd684f3326ac05bb8061c60f06226523e61f66df3f60ac49} पर पहुंच गई, जोकि मई महीने में 4.25 फीसदी थी। लेकिन देश में एक राज्य ऐसा भी है, जहां की जनता को महंगाई से जल्द ही राहत मिलने की उम्मीद बढ़ गई है, आपको बता दें कि इसके लिए राज्य सरकार ने शानदार प्लान बनाया है, ताकि आम जनता को सस्ती दरों पर खाने- पीने की चीजें मिल सकें।rn
rn
तमिलनाडु सरकार ने बनाया महंगाई से निजात का प्लानrn
दरअसल खबरें आ रही है कि तमिलनाडु सरकार अपने राज्य में आम नागरिकों को महंगाई से निजात दिलाने के लिए बेहतरीन प्लान पर काम कर रही है। मुख्यमंत्री एमके स्टालिन ने केंद्रीय खाद्य मंत्री पीयूष गोयल को एक पत्र लिखकर फूड इन्फ्लेशन पर चिंता जताई है. साथ ही उन्होंने इन्फ्लेशन रेट को कम करने के लिए केंद्र सरकार से आग्रह भी किया है. उन्होंने अरहर दाल और गेंहू का केन्द्रीय स्टॉक से हर महीने लगभग 10,000 टन देने की मांग की है।
rn
आपको बता दें कि वह केंद्र सरकार से हर महीने गेहूं और अरहर दाल का स्टॉक लेकर जनता को कम रेट पर देगी। लेकिन खास बात यह है कि तमिलनाडु सरकार हर महीने गेहूं और अरहर दाल सहकारी दुकानों के माध्यम से उचित रेट पर आम जमता को बेचगी, साथ ही सरकार को उम्मीद है कि इससे लोगों को महंगाई से काफी हद तक राहत मिलेगी।rn
rn
rn