Brij Bhushan Singh Bail: महिला पहलवानों से उत्पीड़न मामले में बृजभूषण शरण सिंह को बड़ी राउज एवेन्यू कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। आपको बता दें कि उन्हें 25 हजार रुपये के निजी मुचलके पर ज़मानत मिल गई है। लेकिन बृजभूषण शरण सिंह को शर्तों के साथ नियमित जमानत दी गई है। rn
rn
जमानत देते हुए कोर्ट ने रखी ये शर्तrn
आपको बता दें कि जमानत देते हुए कोर्ट ने शर्त रखी कि, बृजभूषण बिना बताए देश के बाहर नहीं जाएंगे, इसके साथ ही गवाहों को प्रभावित नहीं करेंगे। मामले में दाखिल की गई चार्जशीट पर संज्ञान लेते हुए कोर्ट सुनवाई कर रहा है। तो वहीं पहलवानों के वकील ने बेल का विरोध किया। पहलवानों की तरफ से कहा गया कि बृजभूषण एक प्रभावशाली व्यक्ति हैं, बृजभूषण बाहर रहेंगे तो गवाहों को प्रभावित कर सकते हैं। अगर उन्हें बेल दी जाती है तो सख़्त दिशा-निर्देश दिए जाएं। जिसके बाद कोर्ट ने शर्तों पर बेल दे दी है।
rn
आपको बता दें कि इस फैसले से पहले बृजभूषण ने गृह मंत्री अमित शाह से मुलाकात की थी। तो वहीं इस मुलाकात के दौरान महिला पहलवान साक्षी मलिक के पति सत्यव्रत कादियान भी वहां पर मौजूद थे। उन्होंने बृजभूषण सिंह की गिरफ्तारी की मांग उठाई थी। rn
rn
rn