मिस यूनिवर्स संगठन ने इंडोनेशियाई फ्रेंचाइजी से तोड़ा नाता, यौन उत्पीड़न का है मामला

First Ever News Admin
2 Min Read

International News: ‘मिस यूनिवर्स संगठन’ ने अपनी इंडोनेशियाई फ्रेंचाइजी से संबंध तोड़ दिया है। आपको बता दें कि सौंदर्य प्रतियोगिता की प्रतिभागियों द्वारा पुलिस को दी गई शिकायत में स्थानीय आयोजकों पर यौन उत्पीड़न के आरोपों लगाए गए है। rn

rn

दरअसल संगठन ने कहा- मलेशिया में प्रस्तावित आगामी सौंदर्य प्रतियोगित भी रद्द की जाएगी। बता दें कि न्यूयॉर्क स्थित संगठन ने शनिवार देर रात एक बयान में कहा- उसने पीटी कैपेला स्वस्तिक कार्य और इसके राष्ट्रीय निदेशक पोपी कैपेला के साथ संबंध तोड़ने का फैसला किया है। मिस यूनिवर्स इंडोनेशिया प्रतियोगिता की छह प्रतिभागियों ने हाल ही में पुलिस में एक शिकायत दी थी।rn

rn

पांच प्रतिभागियों का ये दावाrn

इसके साथ ही उन्होंने स्थानीय आयोजकों पर आरोप लगाया है कि उन्होंने उन्हें एक कमरे में ‘शारीरिक जांच’ के तहत अपने अंतर्वस्त्र उतारने के लिए कहा- जबकि कई पुरुषों सहित लगभग दो दर्जन लोग वहां मौजूद थे। पांच प्रतिभागियों ने दावा किया कि उनकी अर्ध नग्न (टॉपलेस) तस्वीरें खींची गईं। सोशल मीडिया साइट ‘एक्स’ पर मिस यूनिवर्स संगठन ने कहा- मिस यूनिवर्स इंडोनेशिया में जो कुछ हमने देखा उससे स्पष्ट हो गया है, कि यह फ्रेंचाइजी हमारे ब्रांड मानकों और नैतिकता पर खरी नहीं उतरी है।rn

rn

साथ ही संगठन ने कहा- वह इस साल के ‘मिस यूनिवर्स मलेशिया’ को भी रद्द कर देगा क्योंकि इंडोनेशियाई फ्रेंचाइजी के पास भी इस प्रतियोगिता का लाइसेंस है। तो वहीं वर्ष 2023 में मिस यूनिवर्स प्रतियोगिता के लिए इंडोनेशिया की प्रतिनिधि चुनने के लिए ‘मिस यूनिवर्स इंडोनेशिया’ प्रतियोगिता 29 जुलाई से 3 अगस्त तक आयोजित की गई थी और इसमें फैबिएन निकोल ग्रोएनवेल्ड को विजेता घोषित किया गया था।rn

Share This Article