मुंबई Airport पर बेटी आराध्या के साथ फोटो खिंचवाने पर भड़की ऐश्वर्या, कहा- आप लोग…

First Ever News Admin
2 Min Read

First Ever News, मुंबई: शुक्रवार रात एक्ट्रेस ऐश्वर्या राय बच्चन (Aishwarya Rai Bachchan) अपनी बेटी आराध्या के साथ मुंबई एयरपोर्ट (Mumbai airport) पर स्पॉट हुईं। तो वहीं मां-बेटी की इस जोड़ी की झलक पाने के लिए कई लोग हवाई अड्डे के बाहर तैनात थे।

rn

आपको बता दें कि ऐश्वर्या और आराध्या अपने ट्रैवल आउटफिट में स्टाइलिश और आरामदायक लग रही थीं, लेकिन इस दौरान जब कुछ लोग बेटी आराध्या (Aaradhya Bachchan) के साथ फोटो खिंचवाने के लिए आगे लगे तो ऐश्वर्या ने उन्हें वहीं टोकते हुए कहा कि ‘आप लोग गिराने वाले हो। rn

rn

हालांकि इस दौरान एयरपोर्ट की ओर जाते समय वे दोनों कैमरे के सामने मुस्कुराए। तो वहीं वायरल क्लिप में से एक में, ऐश्वर्या उन शटरबग्स के लिए चिंता व्यक्त करती नजर आ रही हैं, जो उनकी तस्वीरें लेने के लिए पीछे की ओर दौड़ते हुए आए, उन्होंने कहा- ध्यान रखें! आप लोग गिरने वाले हैं।rn

rn

बता दें कि कथित तौर पर, ऐश्वर्या और आराध्या पेरिस के लिए रवाना हो गए हैं। दरअसल पिछले हफ्ते, दोनों मां और बेटी बिजनेसमैन मुकेश अंबानी और उनकी पत्नी नीता अंबानी द्वारा एंटीलिया स्थित उनके आवास पर आयोजित गणेश चतुर्थी समारोह में शामिल हुईं थी।rn

rn

Share This Article