मुरादाबाद में म‍िली ‘पाकिस्तानी’ लड़की, हुए चौंकाने वाले खुलासे…जांच में जुटी खुफिया एजेंसी

First Ever News Admin
2 Min Read

First Ever News, Moradabad News: यूपी के मुरादाबाद से हैरान करने वाला मामला सामने आया है, आपको बता दें कि खुद को पाकिस्तानी बताने वाली एक क‍िशोरी का हैरान करने वाला सच सामने आया है। दरअसल इस किशोरी ने राजकीय रेलवे पुलिस (GRP) को करीब छह घंटे तक जमकर छकाया। rn

rn

तो वहीं बाद में जांच के बाद पता चला कि किशोरी पाक‍िस्‍तान नहीं, बल्‍क‍ि मेरठ की रहने वाली है। दरअसल पहले उसने अपना नाम हयात बताया, लेकिन पूछताछ में वह भी गलत साबित हुआ। फिलहाल मामले को लेकर अधि‍कारी कुछ बोलने को तैयार नहीं हैं।rn

rn

ये है मामला rn

आपको बता दें कि मुरादाबाद के एक युवा क‍िशोरी को लेकर जीआरपी (GRP) पहुंचे थे। तो वहीं न‍िखि‍ल के मुताबिक, वह किसी काम से देहरादून गए थे, जिसके बाद देहरादून काठगोदाम एक्सप्रेस से मुरादाबाद लौट रहे थे। तो वहीं ट्रेन में उन्हें एक किशोरी परेशान दिखाई दी, किशोरी ने बताया कि उसका नाम हयात है और पाकिस्तान के कराची से आई है। rn

rn

साथ ही बताया कि वह सात दिन पहले ट्रेन से नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पहुंची थी, वहां पर उतरने के बाद उसका सामान चोरी हो गया। बैग में ही उसका पासपोर्ट, वीजा के साथ ही अन्य दस्तावेज थे। इसके बाद से वह मुंबई जाने के लिए भटक रही है, और मुंबई में उसके मामा रहते हैं। जिसके बाद युवा निखिल ने उसे मदद के इरादे से उसे मुरादाबाद में उतार लिया था, और फिर उसे जीआरपी को सौंपने के लिए शाम करीब छह बजे स्टेशन पहुंचा।

एसपी जीआरपी आशुतोष शुक्ल ये कहा– rn

तो वहीं मामले को लेकर एसपी जीआरपी आशुतोष शुक्ल ने बताया कि किशोरी बार-बार अपना बयान बदल रही है। साथ ही बताया कि उसने पहले पाकिस्तान से आने की जानकारी दी, लेकिन देर रात जांच एजेंसियों से उसने कहा कि वह मेरठ की रहने वाली है। फिलहाल पुलिस टीम को मौके पर भेजकर नाम और पते की पुष्टि कराई जा रही है।rn

rn

rn

rn

Share This Article