नई दिल्ली: सुप्रीम कोर्ट ने पेशी को लेकर तिहाड़ जेल के 4 अधिकारीयों पर गाज गिरी है। बता दें कि दिल्ली के तिहाड़ जेल प्रशासन ने सुप्रीम कोर्ट (SC) में यासीन मलिक की पेशी मामले में लापरवाही को लेकर शनिवार 22 जुलाई यानी 4 अफसरों को सस्पेंड कर दिया है। जेल प्रशासन की तरफ से सुरक्षा में चूक मामले में 1 डिप्टी सुपिरटेंडेंट, 2 असिस्टेंट सुपरिटेंडेंट और 1 अन्य अधिकारी को सस्पेंड किया गया है। rn
rn
दरअसल इससे पहले यासीन मलिक को शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट में पेश होने से सनसनी मच गई थी। इतना ही नहीं मामले को लेकर तिहाड़ जेल प्रशासन की काफी आलोचना होने लगी थी। जिसके बाद प्रारंभिक जांच के आधार पर उन्हें प्रथम दृष्टया जिम्मेदार पाया गया था। तो वहीं अधिकारी ने कहा- डीआईजी तिहाड़ द्वारा अन्य अधिकारियों की पहचान करने के लिए विस्तृत जांच की जा रही है, जो इस गंभीर चूक के लिए जिम्मेदार हो सकते हैं। rn
rn
आपको बता दें कि बीते 21 जुलाई को कश्मीरी आतंकी यासीन बिना बुलाए सुप्रीम कोर्ट (SC) में पेश हुआ था। जिसके बाद कोर्ट में उसे देखकर जज नाराज हो गए थे। तो वहीं जस्टिस सूर्यकांत और जस्टिस दीपांकर दत्ता की बेंच ने कहा था कि, हमने ऐसा कोई आदेश नहीं दिया था, जिसमें कहा गया हो कि उसे व्यक्तिगत रूप से कोर्ट में पेश होना है। rn