First Ever News, मथुरा न्यूज: यूपी में सरकार की लाख कोशिशों के बाद भी अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला मथुरा से सामने आया है, बता दें कि मथुरा जिले के वृंदावन थाना पुलिस ने यहां के एक स्थानीय कथावाचक को गिऱफ्तार किया है। आरोप है कि कथावाचक ने पंजाब की रहने वाली एक युवती को शादी करने और कथावाचक बनाने का झांसा देकर कथित तौर पर उसके साथ दुष्कर्म किया। rn
rn
तो वहीं पुलिस के अनुसार पंजाब के आनन्दपुर साहिब की रहने वाली युवती (घटना के वक्त नाबालिग) को शादी करने और कथावाचक बनाने का झांसा देकर कथित तौर पर दुष्कर्म करने वाले वृन्दावन निवासी कथावाचक गोविन्द वल्लभ शास्त्री को बृहस्पतिवार को गिरफ्तार कर लिया गया है।rn
rn
तो वहीं पुलिस अधीक्षक (नगर) मार्तण्ड प्रकाश सिंह ने बताया कि युवती ने आरोप लगाया कि वृन्दावन के गोपीनाथ बाजार, नन्दीवाड़ी निवासी कथावाचक गोविन्द वल्लभ शास्त्री से नौ अगस्त 2011 को वह यहां मिली थी और तब कथावाचक ने उसके साथ जबरन शारीरिक संबंध बनाए। उस समय पीडि़ता 17 साल की नाबालिग थी। पुलिस के अनुसार पीडि़ता ने आरोप में ये भी कहा कि जब उसने शास्त्री का विरोध किया, तो कथावाचक बनाने और उससे शादी करने का वादा किया।rn
rn
इतना ही नहीं आरोप में ये भी कहा गया कि इसके बाद 8 दिसंबर 2016 को एक बार फिर कथावाचक बनाने का झांसा देकर वृन्दावन बुला लिया और अपने घर में रखने के बजाए अलग मकान में ठहराया। कथावाचक ने तब भी उसके साथ दुष्कर्म किया और उसके बाद न तो कथावाचक का प्रशिक्षण दिया और न ही उससे शादी की। फिलहाल पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई में जुटी है।rn
rn