यूपी में शराब ठेकों को लेकर बड़ा आदेश, आज ही जान ले ये खबर….

First Ever News Admin
2 Min Read

First Ever News, लखनऊ: यूपी की योगी सरकार प्रदेश में गांधी जयंती नाम से एक खास दिन मनाने की तैयारी कर रही है। वे यह सुनिश्चित करना चाहते हैं कि सब कुछ साफ-सुथरा हो, इसलिए वे विभिन्न स्थानों को साफ करने के लिए कार्यक्रम आयोजित कर रहे हैं।rn

rn

आपको बता दें कि अक्टूबर में गांधी जयंती पर आगरा में सभी शराब और भांग की दुकानें बंद रहेंगी। तो वहीं जिले के नेता डीएम भानु चंद्र गोस्वामी ने फैसला लेते हुए कहा- अगर दुकानें खुलीं तो गंभीर परिणाम होंगे। दुकानों की निगरानी उत्पाद विभाग द्वारा की जायेगी।rn

rn

तो वहीं मालिकों ने कहा- विभिन्न प्रकार की शराब बेचने वाली सभी दुकानें, साथ ही खिलौनों की दुकानें और वे स्थान जहां लोग शराब पीने जा सकते हैं, बंद होने चाहिए। इसमें वे दुकानें शामिल हैं जो एक विशेष प्रकार की दवा जिसे कैनाबिस कहा जाता है, बेचती हैं।rn

rn

rn

तो वहीं उत्सव के हिस्से के रूप में, शराब और भांग बेचने वाली दुकानें उस दिन बंद रहेंगी। प्रत्येक क्षेत्र के प्रभारी लोगों ने यह सुनिश्चित करने के लिए नियम बनाए हैं। उन्होंने इन दुकानों की जांच करने वाले लोगों से यह सुनिश्चित करने के लिए कहा है कि वे बंद रहें।rn

rn

बता दें कि कासगंज नामक स्थान के प्रभारी व्यक्ति ने कहा- महात्मा गांधी के जन्मदिन 2 अक्टूबर को शराब बेचने वाली दुकानें बंद रहेंगी। इसमें सभी प्रकार की शराब जैसे घरेलू शराब, विदेशी शराब, बीयर और गांजा जैसी अन्य चीजें शामिल हैं। प्रभारी ने दुकान निरीक्षकों से दुकानें बंद कराना सुनिश्चित करने को कहा है।rn

rn

तो वहीं गांधी जयंती पर, जो गांधी नामक महान नेता को याद करने का एक विशेष दिन है, मथुरा नामक क्षेत्र के प्रभारी व्यक्ति ने कहा कि वे सभी स्थान जहां लोग शराब खरीदते हैं, बंद रहेंगे। यह सुनिश्चित करना है कि हर कोई शांत और शांतिपूर्ण रहे। rn

rn

Share This Article