रंगे हाथों पकड़ा गया रिश्वतखोर सब इंस्पेक्टर, रेवाड़ी में ACB की टीम ने 20 हजार लेते दचोबा

First Ever News Admin
1 Min Read

First Ever News, Haryana News: हरियाणा में लगातार बढ़ते करप्शन के खिलाफ ACB यानी एंटी करप्शन ब्यूरो एक्शन मोड में नजर आ रही है। ताजा मामला रेवाड़ी से सामने आया है, जहां एंटी करप्शन ब्यूरो यानी ACB की टीम ने हरियाणा पुलिस के सब इंस्पेक्टर (SI) को 20 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। rn

rn

तो वहीं ACB की टीम आरोपी सब इंस्पेक्टर (SI) को गिरफ्तार करने के बाद अपने साथ ले गई। बता दें कि पकड़ा गया सब इंस्पेक्टर लालचंद रामपुरा थाना में तैनात था, और उसकी गिरफ्तारी भी थाने के भीतर से ही हुई है। खबर है कि एक मामले में नामजद आरोपी के परिवार से सब इंस्पेक्टर (SI) ने 20 हजार रुपए की रिश्वत मांगी थी, जिसके बाद शिकायकर्ता ने इसकी सूचना गुरुग्राम एसीबी (ACB) को दी।

सूचना के बाद एसीबी (ACB) की टीम ने रिश्वत की रकम देकर शिकायतकर्ता को शुक्रवार दोपहर बाद सब इंस्पेक्टर के पास भेजा, जिसके बाद रामपुरा थाना के अंदर जैसे ही एसआई लालचंद ने रिश्वत की रकम पकड़ी, तो एसीबी (ACB) की टीम ने उसे रंगे हाथ गिरफ्तार कर लिया। फिलहाल टीम आरोपी को अपने साथ लेकर गई है। rn

Share This Article