राम-लक्ष्मण के बाद ‘आदिपुरुष’ पर फूटा माता सीता का गुस्सा, कहा.. मनोरंजन के लिए नहीं है रामायण

First Ever News Admin
2 Min Read

Adipurush Controversy: रामानंदसागर की ‘रामायण’ में राम और लक्ष्मण की भूमिका निभाने वाले अभिनेताओं ने हाल ही में फिल्म ‘आदिपुरुष’ पर अपना गुस्सा जाहिर किया था। तो वहीं अब टीवी की सीता उर्फ दीपिका चिखलिया ने इस विवाद पर अपनी चुप्पी तोड़ी है। इसके साथ ही उन्होंने फिल्म के डायलॉग, कॉस्ट्यूम और कहानी पर भी नाराजगी जताई है। दीपिका ने कहा कि अगर महाकाव्य के साथ किसी तरह की छेड़छाड़ की गई है तो इसकी आलोचना की जाएगी।rn

rn

रामायण मनोरंजन के लिए नहीं हैrn

बता दें कि एक इंटरव्यू में बातचीत के दौरान दीपिका चिखलिया का गुस्सा फूट पड़ा, एक्ट्रेस ने कहा- ‘यह जब भी पर्दे पर आएगी, चाहे टीवी हो, इसमें कुछ ऐसा होगा जो लोगों की भावनाओं को ठेस पहुंचाएगा। ऐसा इसलिए है क्योंकि आप रामायण की नकल नहीं करने जा रहे हैं जिसे हमने बनाया है। मुझे और दुख इस बात का है कि हम हर साल या हर दो साल में रामायण बनाने की कोशिश क्यों करते रहते हैं? रामायण मनोरंजन के लिए नहीं है। आप इससे सीखते हैं। यह एक ऐसी किताब है जो पीढ़ियों से चली आ रही है और ये हमारे मूल्य हैं।rn

rn

आदिपुरुष अभी तक नहीं देखी rn

वहीं जब दीपिका चिखलिया से पूछा गया कि क्या उन्होंने आदिपुरुष फिल्म देखी है?, इसके जवाब में एक्ट्रेस ने कहा- ‘इस फिल्म को लेकर इतनी नेगेटिव बातें हो रही हैं कि मैं इसके बारे में सोच भी नहीं रही हूं। आपको बता दें कि इससे पहले रामानंद सागर की ‘रामायण’ में राम और लक्ष्मण की भूमिका निभाने वाले दोनों अभिनेता इस फिल्म की जमकर आलोचना कर चुके हैं।

rn

दरअसल ओम राउत की फिल्म ‘आदिपुरुष’ रिलीज के बाद से ही विवादों में घिरी हुई है, फिल्म के कई सीन और डायलॉग्स ने हंगामा खड़ा कर दिया है। फिल्म को नेपाल में बैन कर दिया गया है और देश के कई राज्य भी इसे बैन करने की मांग की जा रही है। rn

rn

Share This Article