Rahul Gandhi Defamation Case Verdict: PM मोदी सरनेम वाले बयान पर मानहानि मामले में राहुल गांधी को गुजरात हाईकोर्ट (HC) से बड़ा झटका लगा है। आपको बता दें कि कोर्ट ने मानहानि मामले में सजा पर रोक लगाने से इनकार कर दिया। तो वहीं इसके साथ ही कोर्ट ने राहुल गांधी की ओर से सजा पर रोक लगाने की मांग को लेकर दाखिल याचिका को भी खारिज कर दिया। इतना ही नहीं हाईकोर्ट ने निचली अदालत के फैसले को सही माना है।
rn
ये है मानहानी मामला rn
आपको बता दें कि 2019 लोकसभा चुनाव के दौरान राहुल गांधी ने कर्नाटक में एक रैली के दौरान ‘मोदी सरनेम’ को लेकर बयान दिया था। और इसी बयान को लेकर बीजेपी विधायक पूर्णेश मोदी ने राहुल के खिलाफ मानहानि का मामला दर्ज कराया था। तो वहीं चार साल बाद 23 मार्च को सूरत की निचली अदालत ने राहुल को दोषी करार देते हुए 2 साल की सजा सुनाई थी। इसके बाद राहुल गांधी की ओर से सजा पर रोक लगाने की मांग को लेकर याचिका दाखिल की गई थी, जिसलको HC ने अब खारिज कर दिया है।
rn