रेलवे ग्रुप डी की नौकरी में करने होते हैं ये काम, जानिए कितनी मिलती है सैलरी?

First Ever News Admin
3 Min Read

Railway Group D: देशभर में लाखों युवा रेलवे में नौकरी का सपना देख रहे है और तैयारी कर रहें है, लेकिन क्या आप जानते हैं रेलवे ग्रुप डी की नौकरी में क्या-क्या काम करने होते है और कितनी सैलरी मिलती है। अगर आप नहीं जानते तो कोई बात नहीं, आज हम इस लेख में आपको रेलवे में काम करने से लेकर सैलरी तक बताने वाले है। rn

rn

10वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं rn

आपको बता दें कि आरआरबी ग्रुप डी भर्ती के लिए 18 से 33 वर्ष तक के 10वीं पास उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं। तो वहीं इन पदों पर भर्तियां कंप्यूटर आधारित टेस्ट, शारीरिक दक्षता परीक्षा, दस्तावेज सत्यापन और मेडिकल परीक्षण के माध्यम से किया जाता है।

rn

ग्रुप डी के अंतर्गत रेलवे के में इंजीनियरिंग, इलेक्ट्रिकल, मकैनिकल, स्टोर्स, सिगनल एंड टेलीकम्युनिकेशन, ट्रैफिक और मेडिकल विभागों में भर्तियां की जाती हैं। तो वहीं इन विभागों में ग्रुप डी के निम्नलिखित पद भरे जाते हैं-rn

पद का नाम – विभाग rn

  • असिस्टेंट (वर्कशॉप)- मैकेनिकलrn
  • असिस्टेंट ब्रिज- इंजीनियरिंगrn
  • असिस्टेंट सी एंड डब्ल्यू- मैकेनिकलrn
  • असिस्टेंट डिपो (स्टोर्स)- स्टोर्सrn
  • असिस्टेंट लोको शेड (डीजल)- मैकेनिकलrn
  • असिस्टेंट लोको शेड (इलेक्ट्रिकल)- इलेक्ट्रिकलrn
  • असिस्टेंट ऑपरेशन्स (इलेक्ट्रिकल)- इलेक्ट्रिकलrn
  • असिस्टेंट पॉइंट्समैन- ट्रैफिकrn
  • असिस्टेंट सिग्नल एंड टेलीकॉम- एस एंड टीrn
  • असिस्टेंट ट्रैक मशीन- इंजीनियरिंगrn
  • असिस्टेंट टीएल एंड एसी- इलेक्ट्रिकल rn
  • असिस्टेंट टीएल एंड एसी (वर्कशॉप)- इलेक्ट्रिकलrn
  • असिस्टेंट टीआरडी- इलेक्ट्रिकलrn
  • असिस्टेंट वर्क्स- इंजीनियरिंगrn
  • असिस्टेंट वर्क्स (वर्कशॉप)- इंजीनियरिंगrn
  • हॉस्पिटल असिस्टेंट- मेडिकलrn
  • ट्रैक मेंटेनर ग्रेड IV- इंजीनियरिंगrn

ये करना होता है कामrn

आपको बता दें कि रेलवे ग्रुप डी में बेसिक लेवल के काम करने होते हैं, इन पदों के अंतर्गत उम्मीदवारों को पटरियों, रेलवे कोच, स्टोर, डिपार्टमेंट आदि के रख रखाव और देखभाल का काम करना होता है। इसमें आपको सहायक के तौर पर कार्य करना होता है। आपको मिलने वाली पोस्ट पर भी आपका काम निर्भर करेगा, यदि आप डीजल लोकोमोटिव में पदस्थ किए जाते हैं, तो लोकोमोटिव्स के रख-रखाव संबंधी काम आपको दिए जाएंगे।rn

rn

सैलरीrn

अगर सैलरी की बात करें तो आरआरबी ग्रुप डी भर्ती में चयन होने के बाद उम्मीदवार को 7वें CPC के तहत पे मैट्रिक्स लेवल 01 का वेतन दिया जाता है। जिसमें शुरुआती सैलरी 18000/- समेत कई अन्य भत्ते शामिल होते हैं। भत्तों और कई लाभों को मिलाकर 22,500 रु से लेकर 25,380 रुपये के बीच सैलरी दी जाती है।rn

Share This Article