पंजाब के लुधियाना से बड़ी खबर सामने आ रही है, यहां धमाका होने की खबर है। बता दे कि लुधियाना कोर्ट कंपलेक्स के पास माल गोदाम में सफाई करने के दौरान एक धमाका हो गया। rn
अचानक हुए धमाके के साथ अफरा-तफरी मच गई rn
बताया जा रहा है कि कांच की बोतल फटने के साथ धमाका हुआ। जानकारी के अनुसार लुधियाना कोर्ट कंपलेक्स के पास माल गोदाम में सफाई के दौरान आज सुबह अचानक हुए धमाके के साथ अफरा-तफरी मच गई जिस कारण खिड़कियां के शीशे भी टूट गए। पुलिस अनुसार यह घटना सुबह 9:00 बजे के करीब उस समय हुई जब माल गोदाम की सफाई का काम चल रहा था। इस दौरान सफाई सेवक ने कचरे को आग लगा दी, आग लगाने के तुरंत बाद तापमान बढ़ने के कारण कांच की बोतल फट गई जिस कारण शीशे का कुछ हिस्सा स्वीपर के पैर में लग गया जिससे वह जख्मी हो गया। फिलहाल उसका मेडिकल करवाया जा रहा है फिलहाल स्थिति ठीक है। rn