लुधियाना कैश डकैती मामले में पंजाब पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है, बता दें कि काउंटर इंटेलिजेंस ने 60 घंटे के अंदर 10 में से 5 आरोपियों को गिरफ्तार कर भारी मात्रा में कैश व अन्य सामान बरामद किया है। दरअसल यह खुलासा पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान और पंजाब के डीजीपी ने किया है। rn
rn
गौरव यादव ने सोशल मीडिया ट्वीट्स के जरिए यह किया है। पुलिस महानिदेशक उन्होंने यह भी कहा है कि मामले की अभी जांच की जा रही है। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने ट्वीट कर कहा कि लुधियाना कैश वैन डकैती मामले में पंजाब पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है, पुलिस जल्द ही बड़ा खुलासा करने वाली है। तब माना जा रहा था कि जिन लोगों को गिरफ्तार किया है उनसे पूछताछ के बाद ही पुलिस पूरे मामले की गुत्थी सुलझा पाएगी।
rn
आरोपियों ने ऐसे दिया था 8.49 करोड़ रुपये की लूट को अंजामrn
गौरतलब है कि यह घटना लुधियाना के न्यू राजगुरु नगर इलाके में हुई थी, जहां कैश ट्रांसफर कंपनी सीएमएस कार्यालय में चोर 8.49 करोड़ रुपये नकद लेकर फरार हो गए थे। चोरी शुक्रवार से शनिवार की रात करीब दो बजे के बीच की गई है।
rn
करीब 10 लुटेरे कैश वैन कंपनी के दफ्तर में घुसे और पहले तीन गार्ड समेत पांच कर्मचारियों को बंधक बना लिया, फिर कार्यालय में रखी नकदी लेकर फरार हो गए। लुटेरे अपने साथ 12 बोर की तीन बंदूकें भी ले गए, देखा जाए तो लुधियाना में पहली बार कैश लूट की इतनी बड़ी घटना हुई है, इस मामले को पुलिस ने 60 घंटे के अंदर सुलझा लिया और आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। rn