लोकसभा चुनाव 2024 से पहले BJP का मास्टर प्लान, इन दलों के कई नेता हो सकते है पार्टी में शामिल!

First Ever News Admin
2 Min Read

Lok Sabha Elections 2024: लोकसभा चुनाव 2024 से पहले सभी राजनीतिक दल तैयारियों में जुटे हैं, इसी कड़ी में विपक्षी दलों ने महागठबंधन कर लिया है। तो वहीं अगर बीजेपी की बात करें तो चुनावी सरगर्मियों को देखते हुए कई अन्य दलों के नेता पार्टी में शामिल हो रहे हैं।

rn

जहां एक तरफ जहां एनडीए (NDA) में पार्टियों की संख्या बढ़ती जा रही है, तो वहीं दूसरी ओर विपक्षी दलों ने भी महागठबंधन कर लिया है। बता दें कि इस गठबंधन को ‘इंडिया’ नाम दिया गया है, इसमें अब तक 26 पार्टियां शामिल हैं। इसके साथ ही विपक्षी दलों की अगली बैठक मुंबई में बुलाई गई है, जहां इस गठबंधन के संयोजक के नाम का ऐलान किया जा सकता है।rn

rn

आपको बता दें कि सपा विधायक दारा सिंह चौहान BJP में शामिल हो चुके हैं, तो वहीं सुभासपा अध्यक्ष ओपी राजभर और एलजेपी के चिराग पासवान भी बीजेपी के साथ हैं। लेकिन अब खबरें आ रही है कि 24 जुलाई को सपा और आएलडी के कई नेता पार्टी में शामिल होंगे। rn

rn

दरअसल खबरें आ रही हैं कि आरएलडी नेता व पूर्व सांसद राजपाल सैनी BJP में शामिल हो सकते हैं। तो वहीं इनके अलावा पूर्व मंत्री साहब सिंह सैनी भी BJP में आ सकते हैं, इनके साथ ही सपा नेता जगदीश सोनकर, सपा नेता सुषमा पटेल, गुलाब सरोज और पूर्व विधायक अंशुल वर्मा भी बीजेपी में शामिल हो सकते हैं।rn

rn

rn

rn

Share This Article