लोग डेंगू से मर रहे हैं और CM लंदन घूम रहे हैं… कांग्रेस नेता का CM धामी पर हमला

First Ever News Admin
2 Min Read

Firtst Ever News, हरिद्वार: लोग डेंगू से मर रहे हैं और CM लंदन घूम रहे हैं, ये कहना है उत्तराखंड कांग्रेस के उपाध्यक्ष तथा प्रवक्ता धीरेंद्र प्रताप का। आपको बता दें कि उन्होने प्रदेश के CM पुष्कर सिंह धामी पर हमला करते हुए कहा कि राजधानी देहरादून के साथ ही हरिद्वार- ऋषिकेश में लोग डेंगू से मर रहे हैं और मुख्यमंत्री लंदन की सैर पर गए हैं।rn

rn

उन्होने साथ ही धामी के विनिवेश के नाम पर लंदन के दौरे को राज्य की जनता के साथ छलावा बताते हुए कहा है। उन्होने कहा कि देहरादून-हरिद्वार में सैकड़ो लोग डेंगू की चपेट में हैं और मुख्यमंत्री विनिवेश के नाम पर लंदन दौरे में मस्त है।

rn

इतना ही नहीं उन्होने धामी की तुलना रोम के बदनाम सम्राट नीरो से करते हुए कहा- जब रोम जल रहा था तो नीरो बंसी बजा रहा था। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री को इस वक्त विदेश दौरे पर नहीं जाना चाहिए था और राज्य की जनता के प्रति अपनी नैतिक जिम्मेदारियों का पालन किया जाना चाहिए था। rn

rn

धीरेंद्र प्रताप ने कहा- जब बरसात चरम पर थी तो राज्य के विभिन्न नगरों में बड़े-बड़े गड्ढे खोद दिए गए। इन गड्ढों में पानी भर गया और डेंगू के मच्छरों ने लाखों की तादाद में जन्म लिया। इसी वजह से आज राज्य के हजारों लोग डेंगू से पीड़ित हैं। अस्पतालों में डेंगू मरीजों की जबरदस्त भीड़ है और लोगों को चिकित्सा उपलब्ध नहीं हो पा रही है। rn

rn

rn

Share This Article