Big News: गाजियाबाद पुलिस ने नवीन पाल नाम के शख्स को गिरफ्तार किया है, बता दें कि वित्त मंत्रालय में कॉन्ट्रैक्ट पर काम करने वाले इस शख्स को जासूसी के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। दरअसल सेंट्रल एजेंसी IB ने इसके लिए इनपुट दिया था, इसके बाद एक्शन लेते हुए गाजियाबाद पुलिस ने नवीन पाल को गिरफ्तार किया है।rn
rn
खुफिया जानकारियां पाकिस्तान भेजने का आरोपrn
बता दें कि नवीन पाल पर वाट्सऐप के जरिए भारत की कई खुफिया जानकारियां पाकिस्तान भेजने का आरोप हैं। आरोप हैं कि उसने कराची में वित्त मंत्रालय के कई ज़रूरी दस्तावेज भेजे, इनके अलावा G-20 मीटिंग से जुड़ी कई अहम जानकारियां भी भेजी हैं। rn
rn
अंजलि नाम की लड़की के संपर्क में आया था नवीन पालrn
खबरें सामने आ रही है कि नवीन पाल सोशल मीडिया के जरिए अंजलि नाम की लड़की के संपर्क में आया था। जिसके बाद वो उससे वाट्सऐप पर बात करने लगा। वाट्सऐप का ये वर्चुअल नंबर बरेली का था, लेकिन बाद में पता चला कि कोई इसे पाकिस्तान के कराची से चला रहा था, साथ ही इस नंबर का IP एड्रेस कराची का निकला