सरकारी विभाग की लापरवाही: खुद को जिंदा साबित करने में लगी बुजुर्ग महिला, रिकॉर्ड में हुई गलती से कटी पेंशन

First Ever News Admin
2 Min Read

First Ever News, Haryana News: अक्सर सरकारी विभाग की लापरवाही के मामले सामने आते ही रहते हैं, इसी कड़ी में ताजा मामला हरियाणा के घरौंड़ा से सामने आया है। आपको बता दें कि यहां गांव कोहंड निवासी पतासी देवी (उम्र 83) वर्ष, खुद को जिंदा साबित करने लिए सरकारी विभागों के चक्कर काट रही है। rn





अधिकारी नहीं मान रहे जिंदा-rn

दरअसल इनकी सरकारी रिकॉर्ड में मौत हो चुकी है, खुद को जिंदा साबित करने के लिए पतासी देवी बीते 9 महीनों से उपमंडल कार्यालय से लेकर जिला सचिवालय तक चक्कर काट रही है। इतना ही नहीं ये महिला अधिकारियों से कई बार मिल चुकी है, लेकिन कोई इन्हें रिकार्ड में जिंदा मानने को तैयार नहीं है।rn

rn

पेंशन बंद होने पर की थी शिकायत- rn

बताया जा रहा है कि पतासी देवी की उम्र 83 साल हो गई है, पति की मौत हो चुकी है, शरीर में इतनी ताकत नहीं की मजदूरी कर सके। तो वहीं बुढ़ापा पेंशन के सहारे उसका गुजर बसर हो रहा था। लेकिन पेंशन बंद होने पर शिकायत की तो पता चला कि सरकारी रिकॉर्ड में उसको मरा हुआ दिखाया गया है। बीते 9 महीने से वह सरकारी दफ्तरों के चक्कर काट रही है लेकिन अभी तक उसे रिकॉर्ड में जिंदा नहीं किया गया। rn

rn

Share This Article