सरकार का दशहरे पर बड़ा तोहफा, यहां मिल रहे फ्री गैस कनेक्शन, फटाफट करें आवेदन

First Ever News Admin
2 Min Read

First Ever News, Ujjwala Yojana: सरकार दशहरे से पहले आम लोगों को बड़ा तोहफा देने जा रही है। दरअसल अब तक केवल उज्ज्वला योजना के तहत लोगों को मुफ्त गैस कनेक्शन दिए जाते थे, लेकिन अब राशन कार्ड धारकों को भी मुफ्त गैस कनेक्शन दिया जा रहा है। तो चलिए आपको बताते है आप कनेक्शन कैसे ले सकते हैं और कहां कनेक्शन मिलेगा-rn

rn

इन लोगों को मिलेगा फ्री कनेक्शनrn

आपको बता दें कि जो लोग मुफ्त गैस कनेक्शन लेना चाहते हैं, वे जान लें कि सरकार ने 17 अक्टूबर से लोगों को मुफ्त गैस कनेक्शन बांटने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके लिए राशन कार्ड होना जरुरी है।rn

rn

rn

इस राज्य के लोंगोके लिए मुफ्त कनेक्शनrn

बता दे कि बिहार सरकार ने राशन कार्ड धारकों को मुफ्त गैस कनेक्शन देने की घोषणा की है। इसके लिए आवेदन कर सकते हैं।rn

rn

जरुरी दस्तावेज rn

बता दें कि अगर आप उज्ज्वला योजना के तहत मुफ्त गैस कनेक्शन लेना चाहते हैं, तो आपके पास ये जरूरी दस्तावेज होने चाहिए- rn

  • राशन पत्रिकाrn
  • आधार कार्डrn
  • नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटोrn
  • बैंक खाता संख्याrn
  • आवास प्रमाण पत्रrn
  • फ़ोन नंबरrn

rn

rn

आपको बता दें कि मुफ्त गैस कनेक्शन पाने के लिए कैंप लगाने की प्रक्रिया शुरू कर लोगों को कनेक्शन दिया जा रहा है, इसलिए जो लोग मुफ्त रसोई गैस कनेक्शन लेना चाहते हैं, वे कैंप में जाएं और उपरोक्त सभी दस्तावेज अपने साथ ले जाएं और फिर वहां बैठें, आपको मुफ्त गैस मिलेगी।rn

rn

Share This Article