Punjab news: पंजाब के लुधियाना से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। बता दें कि यहां ससुराल वालों ने 22 लाख रुपए खर्च कर अपनी बहु को कनाडा भेजा, जिसके बाद मामला थाने पहुंच गया। दऱअसल मामला थाना जोधां का है, जहां गुरप्रीत सिंह नाम ने शिकायत दर्ज कराते हुए कहा- मेरी पत्नी शादी करने के बाद खुद तो विदेश पहुंच गई, लेकिन वहां पहुंचने के बाद उसने मुझे कनाडा नहीं बुलाया। तो वहीं अब ससुराल वालों ने बहू, उसके पिता और मां के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज करवाया है।rn
rn
ये है पूरा मामलाrn
बता दें कि गुरप्रीत सिंह सेखों पुत्र चरनजीत सिंह सेखों निवासी पमाली ने वरिष्ठ पुलिस कप्तान, लुधियाना ग्रामीण को दी शिकायत में बताया कि उसकी शादी शुभदीप कौर पुत्री जसवीर सिंह निवासी पटियाला से 30 नवंबर 2022 को हुई थी। rn
rn
जिसके बाद परिवार ने शुभदीप कौर को 22 लाख रुपए खर्च करके कनाडा पढ़ने के लिए भेज दिया, लेकिन कनाडा पहुंचने के बाद उसने न तो अपने पति को कनाडा बुलाया और न ही कोई संपर्क रखा। फिलहाल पुलिस ने लड़की शुभदीप कौर, पिता जसवीर सिंह और पूनम रंधावा पत्नी जसवीर सिंह निवासी जगदीश कॉलोनी रतन नगर पटियाला के खिलाफ ससुराल वालों की शिकायत पर धोखाधड़ी का मामला कर लिया है। rn