सेना के मेजर पर यौन शोषण का गंभीर आरोप, जानें पूरा मामला

First Ever News Admin
3 Min Read

पंजाब में एक सेना के मेजर पर यौन उत्पीड़न के आरोप का मामला सामने आया है। आपको बता दें कि मामला पंजाब के फिरोजपुर का है, यहां सेना के एक मेजर पर नौकरानी की नाबालिग बेटी के यौन उत्पीड़न का आरोप लगा है। तो वहीं इस मामले में आरोपी मेजर पर कोर्ट मार्शल की कार्रवाई शुरू की गई है। rn

rn

मेजर पर ये हैं आरोप rn

आरोप में बताया गया कि मेजर दिल्ली कैंटोनमेंट में तैनात था, उस समय घरेलू नौकरानी की 11 वर्षीय बेटी का यौन उत्पीड़न किया। तो वहीं इस मामले को लेकर जनवरी 2022 में दिल्ली कैंट में सेना के अधिकारियों के पास एक आधिकारिक शिकायत दर्ज की गई थी। जिसके बाद शिकायत के आधार पर सेना के अधिकारियों ने एक कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी का आदेश दिया था। rn

rn

तो वहीं कोर्ट ऑफ इन्क्वायरी 7 फरवरी 2022 से 11 फरवरी 2022 के दौरान दिल्ली में की गई थी। इसके बाद मेजर ने सशस्त्र बल न्यायाधिकरण यानी एएफटी में एक याचिका दायर कर अपने खिलाफ कार्रवाई को रद्द करने की मांग की और आरोप लगाया था कि कोर्ट ऑफ इंक्वायरी की रिकॉर्डिंग में विसंगतियां थीं। याचिका में आरोप लगाया गया था, कि जांच अदालत ने शिकायत की प्रति नहीं दी और न ही सेना नियमों के नियम 180 की आवश्यकता का पालन किया

इसके साथ ही याचिका में यह भी कहा गया कि शिकायतकर्ता घरेलू सहायिका, उसकी बेटी और उसके पति के बयान भी मेजर की मौजूदगी में नहीं लिए गए। एएफटी की कार्रवाई में कहा गया कि 2021 में 23 नवंबर से 28 नवंबर के बीच आरोप लगाया गया था, कि जब मेजर की पत्नी अपने माता-पिता के घर गई तो नौकरानी ने सेना अधिकारी से बेटी को पढ़ाने का अनुरोध किया था। एएफटी ने कहा कि आरोप था कि 26 नवंबर से 27 नवंबर के बीच की अवधि के दौरान मेजर ने कथित तौर पर नौकरानी की बेटी को पढ़ाया था, एएफटी के समक्ष झगड़े के आरोप भी लगाए गए थे।

rn

Share This Article