सौतेले बेटे से पत्नी के थे अवैध संबंध, गिरफ्तारी के बाद पति ने खोले कई राज!

First Ever News Admin
2 Min Read

First Ever News, UP news: यूपी में सरकार की लाख कोशिशों के बाद भी अपराध थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला बांदायू जिले का है। बता दें कि यहां मटौंध थाना क्षेत्र के चमरहा गांव की झाड़ियों में एक महिला की सिर कटी लाश मिलने के सिलसिले में शुक्रवार को उसके पति, दो सौतेले बेटों और एक भतीजे को गिरफ्तार किया गया। rn

rn

तो वहीं मामले को लेकर पुलिस अधिकारी ने बताया कि 30 से 35 साल की अज्ञात महिला का शव झाड़ियों में मिला जिसका सिर धड़ से अलग कुछ दूरी पर पड़ा था और शरीर पर कपड़े भी कम थे। इसके बाद बताया कि पड़ोसी जनपद छतरपुर और पन्ना (मध्य प्रदेश) में शिनाख्त की कोशिश की गई, जिसमें महिला की पहचान छतरपुर जिले के गौरिहार थानांतर्गत पहरा गांव की रहने वाली माया देवी पत्नी रामकुमार अहिरवार के रूप में हुई।

rn

तो वहीं मामले में परिजनों पर हत्या का शक हुआ और पुलिस की पूछताछ में रामकुमार ने अपने बेटों सूरज प्रकाश, छोटू उर्फ बृजेश व भतीजे उदयभान के साथ मिलकर हत्या करने का अपराध स्वीकार कर लिया। गिरफ्तार चारों आरोपियों ने बताया कि मृतका माया देवी की यह दूसरी शादी थी और उसके अपने ही सौतेले बेटे से अवैध संबंध थे। rn

और इसी बात से नाराज चारों लोग एक वाहन में बैठाकर महिला को चमरहा गांव ले गये और झाड़ियों में गला दबाकर हत्या करने के बाद कुल्हाड़ी से उसका सिर काटकर दूर फेंक दिया और एक हाथ की चार उंगलियां भी काट दीं। फिलहाल पुलिस ने रामकुमार, उसके बेटे सूरज प्रकाश, छोटू उर्फ बृजेश और भतीजे उदयभान को गिरफ्तार कर लिया गया है।

rn

Share This Article