हमास पर एलन मस्‍क की कंपनी का एक्‍शन!, 100 से ज्‍यादा ‘X’ अकाउंट्स बंद

First Ever News Admin
3 Min Read

First Ever News, Elon Musk on Hamas, Israel-Hamas War: हमास पर एलन मस्‍क की कंपनी का एक्‍शन लिया है, आपको बता दें कि 100 से ज्‍यादा ‘एक्स’ अकाउंट्स को बंद कर दिया गया है। दरअसल इजरायल और हमास के बीच लगातार युद्ध हो रहा है, खबर है कि अब तक करीब 3 हजार लोग अपनी जान गंवा चुके हैं। rn

rn

एलन मस्‍क का बडा एक्शनrn

बता दें कि इसी युद्ध के बीच हमास को शिकार दिखाने और उसके पक्ष में माहौल बनाने के लिए सोशल मीडिया का सहारा लिया जा रहा है। ऐसे लोगों पर एलन मस्‍क के सोशल मीडिया प्‍लेटफॉर्म एक्‍स (X) ने बड़ा एक्‍शन लिया है। खबर है कि एक्‍स (X) ने हमास से संबंधित 100 से ज्‍यादा अकाउंट्स को बंद कर दिया है। साथ ही कंपनी को यूरोपियन यूनियन की ओर से इस बारे में चेताया गया था। rn

rn

एक्‍स की CEO लिंडा याकारिनो ने की पुष्टीrn

बता दें कि एक्‍स की CEO लिंडा याकारिनो ने यह बात कन्‍फर्म की है, कि इजरायल-हमास युद्ध के बाद सैकड़ों अकाउंट को बंद किया गया है। तो वहीं कई अकाउंट्स के कंटेंट को ब्‍लॉक किया गया है। आरोप है कि ये हैंडल्‍स हमास से जुड़े थे और गलत जानकारियां फैला रहे थे।

हमास पर एलन मस्‍क की कंपनी का एक्‍शन!, 100 से ज्‍यादा ‘X’ अकाउंट्स बंद

इसके साथ ही एक पोस्‍ट में एक्स की CEO लिंडा याकारिनो ने लिखा कि हमास के इजरायल पर किए गए आतंकवादी हमले के जवाब में हमने रिसोर्सेज को रिडिस्‍ट्रीब्‍यूट किया है और इंटरनल टीम्‍स पर फ‍िर से फोकस किया है, जो इस स्थिति से निपटने के लिए चौबीसों घंटे काम कर रहे हैं।rn

rn

rn

हमास के इजरायल पर हमले से हुई युद्ध की शुरुआतrn

आपको बता दें कि हमास के इजरायल पर हमले से इसकी शुरूआत हुई थी, इतना ही नहीं हमास के आतंकियों ने इजरायल में घुसकर मासूम बच्‍चों, बुजुर्गों और महिलाओं की बेरहमी से हत्‍या कर दी। तो वहीं जवाबी कार्रवाई में इजरायल के हमास के मुख्‍य अड्डे ‘गाजा पट्टी’ को बमों और मिसाइलों के हमले से पाट दिया है।rn

rn

Share This Article