हरियाणा में गर्मी से बेहाल लोग को मानसून की दस्तक से राहत मिली है, कई जिलों में बारिश हुई है। तो वहीं सोनीपत में भी देर रात से रुक रुक कर तेज बारिश हो रही है, जिसके चलते शहर के कई इलाकों में जलभराव हो गया है।rn
rn
इसी के साथ पूरा शहर जलमग्न हो गया है, साथ ही नगर निगम के दावों की पोल खुलती दिख रही है। बता दें कि सोनीपत जिला प्रशासन और नगर निगम के अधिकारियों ने मानसून से पहले दावा किया था कि अबकी बार शहर के किसी भी हिस्से में हम जलभराव की समस्या उत्पन्न नहीं होने देंगे, लेकिन मानसून की पहली ही बरसात में जिला प्रशासन व नगर निगम के दावों की पोल खोल कर रख दी है।
rn
बता दें कि सोनीपत को गोहाना से जोड़ने वाला रेलवे अंडरपास तालाब का रूप ले चुका है। गीता भवन चौक पुरखास अड्डा ककरोई रोड वे कई इलाकों में जलभराव से वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। वहीं वाहन चालकों के साथ-साथ स्थानीय लोगों का कहना है कि शहर में कहीं से भी आने जाने का रास्ता नहीं है, सभी सीवर ओवरफ्लो हो चुके हैं। जिला प्रशासन में नगर निगम ने जो दावे किए थे वह फेल हो चुके हैं। rn