हरियाणा के इन जिलों को बड़ी सौगात, CM खट्टर ने किया करोड़ों की परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलन्यास

First Ever News Admin
5 Min Read

हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल (CM Manohar Lal) ने नूहं जिले के फिरोजपुर झिरका से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से 2741 करोड़ रुपये की 347 परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलान्यास किया है। इनमें रोहतक में 77 करोड़ और गुरुग्राम में 237 करोड़ की परियोजनाएं शामिल हैं।

CM Manohar Lal Khattar ने किया करोड़ों की परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलन्यास

CM Manohar Lal Khattar ने किया करोड़ों की परियोजनाओं का उद्घाटन व शिलन्यास

बता दें कि नूंह से मुंडाका गांव तक की सड़क के निर्माण की भी घोषणा की गई, इसका कार्य नवंबर तक शुरू हो जाएगा। तो वहीं इसके अलावा, फिरोजपुर झिरका में 80 गांवों में पेयजल क्षमता को 55 एलपीसीडी से बढ़ाकर 70 एलसीपीडी करने की भी घोषणा की। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पिछले साढ़े 8 सालों से चली आ रही विकास की गति को आज की परियोजनाओं ने ऐतिहासिक बना दिया है।

rn

1100 से अधिक परियोजनाएं जनता को दी गई- CM मनोहर लालrn

सीएम ने कहा कि इससे पहले भी डिजिटल माध्यम से 6 बार पूरे प्रदेश में विकास परियोजनाओं का उद़्घाटन व शिलान्यास किया गया है, जिससे लगभग साढ़े 12 हजार करोड़ रुपये की लागत की 1100 से अधिक परियोजनाएं जनता को दी गई हैं। आज की परियोजनाओं की 2741 करोड़ रुपये की लागत जोड़ने पर यह लगभग 15 हजार करोड़ हो जाती है। इस तरह डिजिटली एक ही स्थान से इतने व्यापक स्तर पर परियोजनाओं का उद़्घाटन व शिलान्यास करना ई-गवर्नेंस का एक बड़ा उदाहरण है, इससे समय और पैसे की भी बचत हुई है।rn

rn

पेयजल योजना नूहं के लिए सबसे बड़ी परियोजना- CM मनोहर लालrn

इसके बाद मुख्यमंत्री ने कहा कि आज उद्घाटन की गई रैनीवेल आधारित पेयजल योजना नूहं जिला के लिए सबसे बड़ी परियोजना है, जिसका सीधा लाभ फिरोजपुर झिरका के क्षेत्रवासियों को होगा। इस जिले में जहां पहले बिजली नहीं थी, पानी नहीं था, यहां तक की सिंचाई के लिए भी पानी नहीं था, जहां सड़कों की भी बुरी हालत थी, आज हम उन स्थानों पर पानी की कोई कमी नहीं रहने देंगे। rn

rn

पिछड़े जिलों में नूहं भी शामिल था- CM मनोहर लालrn

सीएम ने कहा कि जब देशभर के पिछड़े जिलों की पहचान की गई, तो 110 जिलों में हरियाणा का नूहं जिला भी शामिल था। लेकिन पिछले साढ़े 8 साल में नूहं जिले में इतने विकास के काम हुए हैं। उन्होने कहा कि अब हम किसी भी कारण से इस जिले को पिछड़ा जिला नहीं कह सकते। दिल्ली मुंबई कोरिडोर नूंह जिले से निकलता है। इस कॉरिडोर के कारण इस इलाके में उद्योग लगेंगे जिससे नौजवानों को रोजगार के अवसर मिलेंगे।rn

rn

पिछली सरकार में भ्रष्टाचार, भाई-भतीजावाद होता था- CM मनोहर लालrn

सीएम ने कहा कि पिछली सरकारों के समय जो कुछ होता था और आज जो हमारे कार्यकाल में हो रहा है, यह फर्क साफ दिखाई देता है। पिछली सरकार में भ्रष्टाचार, भाई-भतीजावाद होता था, जिससे हमारी सरकार ने निजात दिलाई है। पहले दबंग लोगों द्वारा गरीब व्यक्ति के अधिकारों का हनन होता था, मैं विश्वास दिलाता हूं कि अब किसी गरीब आदमी के ऊपर होने वाले अन्याय को सहन नहीं किया जाएगा, सबको न्याय मिलेगा और सबको अपना अधिकार मिलेगा, सबके अधिकार सुरक्षित rn

rn

किसान अपनी जमीन का पंजीकरण करवाएं- CM मनोहर लालrn

सीएम ने कहा कि 31 जुलाई तक किसान अपनी प्रत्येक एकड़ की जमीन का पंजीकरण करवाएंगे तो उन्हें ईनाम के तौर पर 100 रुपये की राशि दी जाएगी। इतना ही नहीं, सरकार ने कुछ बड़े ईनाम जैसे लॉटरी के माध्यम से ट्रैक्टर, मोटर साइकल और मोबाइल जैसे इनाम भी सोचे हैं। किसान रबी सीजन के लिए भी अपनी जमीन का रजिस्ट्रेशन अवश्य करवाएं। उन्होंने कहा कि हरियाणा आज देश में सभी प्रांतों में कई मामलों में अग्रणी है और यदि हम जनता के सहयोग से सबका साथ-सबका विकास-सबका विश्वास और सबका प्रयास से इसी प्रकार काम करते रहेंगे तो हरियाणा का नाम दुनिया में भी बनेगा।rn

rn

Share This Article