हरियाणा के इन जिलों में हो सकती है स्कूलों की छुट्टी, NCR के सभी डीसी को पत्र जारी, जानें शिक्षा निदेशालय का निर्देश..

First Ever News Admin
2 Min Read

First Ever news, Haryana School Closed: हरियाणा के स्कूलों की छुट्टी को लेकर बड़ी खबर आ रही है, प्रदेश के कई जिलों में स्कूल की छुट्टियो का ऐलान हो सकता है। आपको बता दें कि राजधानी दिल्ली के बाद एनसीआर में भी वायु प्रदूषण के लगातार बढ़ने के कारण स्कूलों की छुट्टी हो सकती है।rn

rn

दिल्ली के बाद हरियाणा में हो सकता है ये ऐलान- rn

आपको बता दें कि राजधानी दिल्ली में प्राइमरी स्कूलों को 10 नवंबर तक बंद करने का ऐलान किया है। तो वहीं हरियाणा में भी अब शिक्षा विभाग ने पत्र जारी किया है। rn

हरियाणा के इन जिलों में हो सकती है स्कूलों की छुट्टी, NCR के सभी डीसी को पत्र जारी, जानें शिक्षा निदेशालय का निर्देश..

rn

एनसीआर के सभी डीसी को पत्र जारी- rn

तो वहीं हरियाणा में स्कूल शिक्षा निदेशालय ने एनसीआर (NCR) के सभी डीसी को पत्र जारी किया है। ये पत्र डीसी को निर्देश देते हैं कि वे स्कूल खोलने या बंद करने का निर्णय लेने के लिए अपने जिलों में AQI यानी वायु गुणवत्ता सूचकांक को ध्यान में रखें।rn

rn

NCR के डीसी यह तय कर सकेंगे- rn

आपको बता दें कि निर्देश के बाद अब एनसीआर (NCR) के डीसी यह तय कर सकेंगे कि बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए जिले में सरकारी और निजी स्कूल खोले जाएं या बंद किए जाएं। इन दिनों वायु प्रदूषण काफी बढ़ गया है, परिणामस्वरूप, दिल्ली में स्कूल बंद कर दिए गए। हरियाणा एनसीआर में भी स्कूल बंद हो सकते हैं।rn

rn

तो वहीं अगर प्रदूषण बढ़ता है तो उस जिले के डीसी ही यह फैसला ले सकते हैं कि स्कूल बंद करना है या दोबारा खोलना है। इसमें यह भी तय करना होगा कि किस क्षेत्र के स्कूल बंद रहेंगे। rn

rn

इसका मतलब है कि ग्रामीण और शहरी इलाकों के स्कूलों के लिए अलग-अलग फैसले हो सकते हैं। केवल वहीं स्कूल बंद किये जायेंगे जहां वायु प्रदूषण अधिक होगा। इसके बाद छात्र ऑनलाइन पढ़ाई करेंगे। rn

Share This Article