हरियाणा के हर जिले में खुलेंगे EPF ऑफिस, CM मनोहर लाल ने ग्रामीणों से की सीधी बात

First Ever News Admin
4 Min Read

चंडीगढ़: हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने उद्यम संवाद कार्यक्रम के दौरान उद्यमियों व अधिकारियों से सीधा संवाद किया। आपको बता दें कि इस दौरान सीएम ने कहा- पिछले 9 वर्षों में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गरीब को हक दिलाने का काम किया है साथ ही विश्व में भारत को नई पहचान दिलाई है।rn

rn

सीएम ने कहा- हरियाणा में भी सरकार द्वारा अंत्योदय के सिद्धांत पर चलते हुए आमजन की सेवा के साथ विकास कार्यों को निरन्तर गति प्रदान की जा रही है। साथ ही कहा कि सरकार द्वारा अपने अब तक के कार्यकाल में कम खर्च में डबल काम करते हुए नागरिकों को बेहतर सुविधा देने का काम किया गया है।rn

rn

दिव्यांगजनों को ट्राई साइकिल और श्रवण यंत्र प्रदान किएrn

बता दें कि सीएम रविवार को जिला रेवाड़ी के गांव गंगायचा अहीर स्थित राजकीय माध्यमिक विद्यालय में जनसंवाद कार्यक्रम के अंतिम दिन ग्रामीणों से सीधा संवाद कर रहे थे। मुख्यमंत्री ने स्कूल परिसर में ग्रामीण आजीविका मिशन, स्वयं सहायता समूह उजाला, क्रिड विभाग द्वारा लगाई गई प्रदर्शनी का अवलोकन किया। साथ ही दिव्यांगजनों को ट्राई साइकिल और श्रवण यंत्र भी प्रदान किए।rn

rn

प्रदेश के हर जिले में खुलेंगे EPF ऑफिस rn

तो वहीं CM मनोहर लाल ने कहा कि प्रदेश के सभी जिलों में निजी कंपनी के कर्मचारियों की सुविधा के लिए कर्मचारी निधि योजना यानी (EPF) के कार्यालय खोलते हुए ऑनलाइन सेवाएं प्रदान की जाएंगी। अब तक गुरुग्राम जिला मुख्यालय पर ही दो कार्यालय चल रहे हैं। जिनका विस्तार करने की रूपरेखा तैयार की जा रही है।rn

rn

गांवों में विकास कार्यों के लिए मिलेगी ग्रांटrn

सीएम ने कहा- परिवार पहचान पत्र सरकार की योजनाओं का लाभ उठाने के लिए अहम दस्तावेज है, इसलिए हर परिवार अपना परिवार पहचान पत्र अवश्य बनवाए। गांव की आबादी का आंकलन भी पीपीपी से हो रहा है, जिसके अनुरूप विकास कार्यों के लिए अनुदान राशि भी उसी हिसाब से प्रदान की जाएगी।rn

भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करने का उठाया बीड़ा- CM

तो वहीं सीएम ने कहा- पिछले लगभग साढ़े 8 वर्षों में हमारी सरकार ने भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करने का बीड़ा उठाया है और काफी हद तक हमें कामयाबी भी मिली है। उन्होंने कहा कि मेहनती युवाओं को आज प्रदेश में नौकरियां बिना पर्ची-खर्ची के मिल रही हैं। rn

गंगायचा अहीर गांव में जनसंवाद के दौरान बताया कि 37 युवाओं को नौकरी मिली है, जिनमें 15 केंद्र सरकार और 22 नागरिकों को हरियाणा सरकार में सरकारी नौकरी मिली है। मुख्यमंत्री ने उपस्थित लोगों से पूछा कि अगर किसी ने नौकरी के लिए पैसों की डिमांड की हो तो वे उन्हें अलग से भी बता सकते हैं, ऐसे व्यक्तियों को 24 घंटे के अंदर सलाखों के पीछे पहुंचाने का काम सरकार करेगी।rn

rn

स्वतः वृद्धावस्था सम्मान भत्ता का लाभ मिलेगा-CMrn

सीएम ने कहा- गांव में 1122 पात्र नागरिकों के आयुषमान कार्ड बने हैं, जिनमें 35 नागरिकों के इलाज पर लगभग 11 लाख रुपये की राशि का भुगतान प्रदेश सरकार द्वारा किया गया है। उन्होंने कहा कि 60 वर्ष की आयु पूरी होने पर स्वतः वृद्धावस्था सम्मान भत्ता का लाभ मिलने लग जाता है। गंगायचा अहीर में वर्तमान में 418 लोगों को पेंशन योजना का लाभ मिल रहा है, इनमें से 6 लोगों की पेंशन आटोमोड से बनी है। rn

तो वहीं इस अवसर पर हरियाणा पर्यटन निगम के चेयरमैन डॉ अरविंद यादव, मुख्यमंत्री के ओएसडी जवाहर यादव, उपायुक्त मोहम्मद इमरान रजा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति और विभिन्न विभागों के अधिकारी उपस्थित थे। rn

Share This Article