चंडीगढ़: हरियाणा सरकार ने पंचो और सरपंचों को बड़ी सौगात दी है, बता दें कि हरियाणा सरकार ने सरपंचों और पंचों के मानदेय में बढ़ोतरी की घोषणा की है। जिसके बाद अब सरपंचों को 5 हजार रुपए तो वहीं, पंचों को 1600 रुपए मानदेय मिलेगा। बढ़ी हुई दरें 1 अप्रैल, 2023 से लागू होंगी, इसको लेकर सरकार ने अधिसूचना जारी कर दी है।
rn
सरपंचों व पंचों के मानदेय में बढ़ोतरी हेतु सरकार ने हरियाणा पंचायती राज वित्त, बजट, लेखा, लेखा परीक्षा कराधान तथा संकर्म नियम 1995 में संशोधन किया है। ये नियम हरियाणा पंचायती राज वित्त, बजट, लेखा, लेखा-परीक्षा कराधान तथा संकर्म (संशोधन) नियम, 2023 कहे जाएंगे। rn
rn
पहले था इतना मानदेय rn
आपको बता दें कि वर्तमान में सरपंचों को 3,000 रुपए और पंचों को 1,000 रुपए प्रति माह मानदेय मिलता है। दरअसल सरपंचों व पंचों ने मुख्यमंत्री से उनके मानदेय में बढ़ोतरी की मांग थी, जिसे सीएम मनोहर लाल ने मंजूर कर दिया है। rn