First Ever News, चंडीगढ़: हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला (Deputy CM Dushyant Chautala) ने बड़ा ऐलान किया है। आपको बता दें कि हिसार में डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला ने कहा- राज्य सरकार का पहला लक्ष्य महाराजा अग्रसेन एयरपोर्ट को इंटीग्रेटेड एविएशन हब (Maharaja Agrasen Airport as Integrated Aviation Hub) बनाना है।rn
rn
उन्होने साथ ही बताया कि जनवरी तक केंद्र सरकार विभिन्न निर्माण कार्यों के लिए 1800 करोड़ रुपये आवंटित करेगी। दुष्यंत चौटाला ने कहा- हिसार हवाई अड्डे (Hisar Airport) पर निर्माणाधीन नया टर्मिनल भवन तब तक पूरा हो जाएगा जब तक टर्मिनल भवन प्रति वर्ष 21 लाख यात्रियों को संभालने में सक्षम हो जाएगा। उन्हें बताया गया कि एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया ने टेंडर जारी कर दिया है, जो 1 दिसंबर को उपलब्ध होगा. एटीसी (एयर ट्रैफिक कंट्रोल) को भी टेंडर मिलेंगे। rn
rn
rn
इसके बाद चौटाला ने कहा- फ्लिपकार्ट के गोदाम का भूमि पूजन समारोह शुक्रवार को पातली हाजीपुर, गुरुग्राम में होगा। इसके साथ ही उन्होंने दावा किया कि फ्लिपकार्ट हाजीपुर में एशिया का सबसे बड़ा स्टोर बनायेगा. चौटाला ने कहा, “गोदाम 140 एकड़ में सात मंजिला होगा। उन्होंने कहा कि गोदाम की स्थापना से गुरुग्राम और आसपास के क्षेत्रों में हजारों लोगों के लिए रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे और राज्य में निवेश को बढ़ावा मिलेगा।rn
rn
rn
डिप्टी सीएम ने कहा- हिसार शहर में एलिवेटेड रोड का निर्माण करते समय जापान इंटरनेशनल कोऑपरेशन एजेंसी के फंड प्रदाताओं से दो प्रतिशत की दर पर ऋण सुविधा जल्द से जल्द दी जाएगी। उसी तरह निर्माण कार्य शुरू होगा। जापानी एजेंसी से औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं। उपमुख्यमंत्री ने अधिकारियों को राज्य में ड्रोन उत्पादन हब स्थापित करने की योजना पर कड़ी मेहनत करने का निर्देश दिया है।rn
rn
rn
तो वहीं चौटाला ने कहा- हवाई अड्डे पर कई निर्माण कार्यों के लिए वन विभाग और अन्य संबंधित विभागों से एनओसी (NOC) ले ली गई है और नए रनवे का नामकरण जल्द ही किया जाएगा। उन्होंने हिसार हवाई अड्डे के मानसून ड्रेन, आइसोलेशन बे, वाहन लेन, नेविगेशन सहायता, सुरक्षा वॉच टावर और पैरामीटर रोड सहित कई कार्यों की समीक्षा की।rn
rn
तो वहीं इसके अलावा, यूएसएफएस के व्यापार वित्त प्राधिकरण ने विमानन उद्योग को बढ़ावा देने के लिए $1.5 मिलियन का अनुदान दिया है। दरअसल गुरुवार को उप मुख्यमंत्री चौटाला ने नागरिक उड्डयन विभाग और संबंधित विभागों के अधिकारियों के साथ हिसार एयरपोर्ट पर चल रहे कार्यों की समीक्षा की।rn
rn
rn
बता दें कि इस बैठक में अधिकारियों ने बताया कि एयरपोर्ट क्षेत्र से 132 केवी ईएचटी बिजली लाइन की शिफ्टिंग का काम चल रहा है और जल्द ही पूरा कर लिया जायेगा। डिप्टी सीएम ने राणा माइनर की शिफ्टिंग, सोलर पार्क और ड्रेनेज व सीवरेज सिस्टम सहित कई अन्य परियोजनाओं की समीक्षा की और अधिकारियों को हिसार हवाई अड्डे और संबंधित परियोजनाओं के सभी कार्यों को समय पर पूरा करने का निर्देश दिया।rn
rn
rn
तो वहीं डिप्टी सीएम चौटाला ने बताया कि हिसार में 3,200 एकड़ का मैन्युफैक्चरिंग हब (IMC) स्थापित किया जाएगा। निविदा सुसज्जित है, इसके बाद बोली लगाकर भूखंडों का आवंटन किया जाएगा। उन्होंने कहा था कि कई निजी उड़ान प्रशिक्षण ऑपरेटरों ने हिसार हवाई अड्डे पर पायलट प्रशिक्षण के लिए आवेदन किया है और जल्द ही 100 से 200 पायलटों को प्रशिक्षित करने की व्यवस्था की जाएगी। rn
rn
rn