First Ever News, Haryana News, Flavored Hookah Bans in Haryana: हरियाणा में हुक्का प्रेमियों को लेकर बड़ी खबर आ रही है। आपको बता दें कि हरियाणा सरकार ने रेस्टोरेंट और क्लबों में हर्बल की आड़ में पिलाए जाने वाले फ्लेवर्ड हुक्का पर भी प्रतिबंध लगा दिया है। तो वहीं हरियाणा के गृह विभाग ने फ्लेवर्ड हुक्के को नुकसानदायक बताते हुए सभी पुलिस कमिश्नर और उपायुक्तों को तत्काल कार्रवाई का आदेश दिया है।rn
rn
पारंपरिक और व्यक्तिगत पीने वालों पर प्रतिबंध नहींrn
आपको बता दें कि गृह विभाग ने निर्देश दिया है कि पारंपरिक और व्यक्तिगत पीने वाले हुक्के पर किसी तरह का कोई प्रतिबंध नहीं है। दरअसल दो हफ्ते पहले CM मनोहर लाल ने एक जनसभा के दौरान हरियाणा में व्यावसायिक हुक्का बार पर प्रतिबंध लगाने का एलान किया था।rn
rn
जिसके बाद अब गृह विभाग ने हुक्का बार पर लगे प्रतिबंध के संबंध में दिशा-निर्देश जारी किया है। इसके मुताबिक राज्य में होटल, रेस्तरां, बार और नाइट क्लब में तंबाकू के साथ फ्लेवर्ड हुक्का पिलाने पर प्रतिबंध रहेगा। rn
rn
आपको बता दें कि गृह सचिव टीवीएसएसन प्रसाद की ओर से जारी पत्र के मुताबिक हरियाणा के विभिन्न जिलों में तंबाकू व फ्लेवर्ड हुक्का परोसने का काम चल रहा है। तो वहीं कई जगह तंबाकू के साथ प्रतिबंधित नशीले पदार्थ भी मिलाए जाते हैं। वहीं, यह भी देखने में आया है कि स्वाद बढ़ाने के लिए इसमें कई तरह की जड़ी-बूटी मिलाई जाती हैं। युवाओं को बहला-फुसलाकर इसका चस्का लगाया जाता है, जो बाद में आदत में बदल जाती है।
rn
rn
अब होगी सख्त कार्रवाईrn
साथ ही उन्होंने कहा- फ्लेवर्ड हुक्के में निकोटीन अनुपस्थित हो सकता है, लेकिन ऐसे स्वाद वाले हुक्के का धुएं में कार्बन मोनो आक्साइड और पॉलीसाइक्लिक एरोमैटिक हाइड्रोकार्बन, वाष्पशील एल्डिहाइड और भारी धातुएं होती हैं। इसका सीधा असर हृदय पर पड़ता है। इससे फेफड़े के रोग भी बढ़ते हैं। आगे चलकर यह भी गंभीर बीमारियों का कारण बनती है। ऐसे इन फ्लेवर्ड हुक्का को भी परोसने में पाबंदी रहेगी। किसी भी होटल, रेस्तरां व क्लब में तंबाकू व फ्लेवर्ड हुक्का परोसा जाता है तो उसके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।rn
rn