हरियाणा में लोकसभा चुनाव से पहले टूटेगा BJP-JJP का गठबंधन? नूंह हिंसा के बाद से बिगड़ा माहौल

First Ever News Admin
4 Min Read

Haryana politics: हरियाणा में चल रही गठबंधन (JJP-BJP) की सरकार को लेकर तरह-तरह की सियासी चर्चाएं हो रही है। लेकिन अब नूंह/ मेवात हिंसा के बाद से हरियाणा सरकार के गठबंधन को लेकर सियासी सरगर्मियां तेज हो गई हैं। हरियाणा में बीजेपी और जेजेपी के गटबंधन को लेकर अब चर्चाएं तेज होने लगी है। क्या गठबंधन टूटेगा इसको लेकर अगल-अलग बयानबाजी होने लगी है।rn

rn

डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के बयान के बाद नया विवाद rn

हरियाणा के नूंह से शुरु हुई हिंसा की आग कई जिलों तक फैल गई थी। दऱअसल 31 जुलाई को हुई नूंह हिंसा पर हरियाणा के डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के बयान के बाद नया विवाद खड़ा हो गया है। बता दें कि उन्होंने बुधवार को कह दिया कि बृजमंडल जलाभिषेक यात्रा के आयोजकों ने जुलूस से पहले नूंह जिला प्रशासन को पूरी जानकारी नहीं दी थी।

साथ ही कहा कि अधूरी जानकारी के कारण शायद नूंह में हिंसक झड़पें और सांप्रदायिक तनाव पैदा हुआ। इसके बाद कहा कि ऐसी घटना राज्य के इतिहास में कभी नहीं हुई। तो वहीं प्रदेश के CM मनोहर लाल खट्टर चौटाला के बयान से असहमत हैं। सत्तारूढ़ बीजेपी-जेजेपी के बीच दरार के संकेत बार-बार सामने आ रहे हैं।

rn

मोनू मानेसर पर दिए बयानों में मतभेदrn

आपको बता दें कि नूंह हिंसा में मोनू मानेसर की भूमिका पर बीजेपी और जेजेपी (BJP-JJP) के बीच मतभेद देखने को मिला है। तो वहीं मुख्यमंत्री और गृह मंत्री अनिल विज सहित बीजेपी के शीर्ष नेताओं ने कहा- मोनू मानेसर यात्रा में मौजूद नहीं था, मुस्लिम समूह हिंसा को जस्टिफाई करने के लिए उसके नाम का इस्तेमाल कर रहा है।rn

rn

नूंह/मेवात हिंसा को लेकर CM मनोहर लाल का बयान rn

आपको बता दें कि नूंह/मेवात हिंसा को लेकर CM मनोहर लाल ने कहा- मोनू मानेसर राजस्थान में एक मामले का सामना कर रहा है, इसके बाद कहा- हमने राजस्थान सरकार को आश्वासन दिया है कि हम हर तरह की उनकी मदद करेंगे। साथ ही कहा- राजस्थान पुलिस उसकी तलाश कर रही है, हमारे पास उसके ठिकाने के बारे में कोई इनपुट नहीं है।rn

rn

डिप्टी सीएम दुष्‍यंत चौटाला का बयान rn

तो वहीं हिंसा को लेकर डिप्टी सीएम दुष्‍यंत चौटाला ने कहा- जो लोग खुद को गौरक्षक कहते हैं, असल में वे खुद ही गाय नहीं पालते, जो एक गंभीर चिंता का विषय है। इसके बाद कहा- हम उसके (मोनू) खिलाफ सख्त कार्रवाई करेंगे।rn

rn

बीजेपी-जेजेपी गठबंधन rn

आपको बता दें कि 90 सदस्यीय सदन में बीजेपी ने 40 सीटें जीती थीं और जेजेपी ने 10 सीटें जीती थीं। लेकिन एक-दूसरे के खिलाफ लड़ने वाली दोनों पार्टियों ने गठबंधन किया और सरकार बनाई। अब इस गठबंधन को लेकर सियासी गलियारों में चर्चा तेज है कि गठबंधन टूटने वाला है। अब देखना होगा की 2024 के विधानसभा चुनाव से पहले बीजेपी- जेजेपी गठबंधन टूटेगा या फिर आगे भी दोनों पार्टिया एक साथ सरकार चलाएंगी।rn

Share This Article