हरियाणा में BPL राशन कार्ड को लेकर बड़ा अपडेट, इतनी आय वालों के लिए जारी हुई नई लिस्ट…

First Ever News Admin
3 Min Read

First Ever News, चंडीगढ़: हरियाणा में बीपीएल राशन कार्ड (BPL Ration Card) को लेकर बड़ी खबर आ रही है। आपको बता दें कि हरियाणा के खाद्य आपूर्ति विभाग ने हरियाणा नई बीपीएल राशन कार्ड सूची (BPL Ration Card New List) और स्थिति की जांच करने के लिए एक अधिसूचना जारी की है। तो इसके लिए हमने निचे कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां दी है, उनको ध्यान से पढ़ ले..rn

rn

हरियाणा BPL Ration Card अपडेटrn

आपको बता दें कि सत्यापन के बाद सरकार ने इन्हें बीपीएल (BPL) में जोड़ दिया है, साथ ही सरकार द्वारा जिन लोगों को बीपीएल में जोड़ा गया है, उन्हें उनके परिवार पहचान पत्र में दर्ज मोबाइल नंबरों पर संदेश भेजकर सूचित किया जा रहा है।rn

rn

तो वहीं यदि आप अपने बीपीएल राशन कार्ड (BPL Ration Card) की स्थिति की जांच करना चाहते हैं, तो आप ईपीडीएस हरियाणा (EPDS) की वेबसाइट पर जाकर अपनी स्थिति की जांच कर सकते हैं। दरअसल पहले हम अपने राशन कार्ड से जुड़ी जानकारी केवल राशन कार्ड से ही जान पाते थे, लेकिन अब सरकार ने परिवार पहचान पत्र को इससे जोड़ दिया है और हम अपने राशन कार्ड की जानकारी परिवार पहचान पत्र (PPP) से जान सकेंगे।rn

rn

निचे दिए गए इस लिंक से Ration Card डाउनलोड कर सकते हैं- rn

  • राशन कार्ड डाउनलोड करें https://epds.haranafood.gov.in/search-rcrn
  • राशन कार्ड की स्थिति जांचें https://meraparivar.harana.gov.in/Home/loginrn
  • अपने गांव की सूची https://epds.haranafood.gov.in/account/district-report डाउनलोड करेंrn
  • अपनी जिला सूची https://epds.haranafood.gov.in/account/district-report डाउनलोड करेंrn
  • यहां देखें आपका राशन कार्ड क्यों काटा गया https://epds.haranafood.gov.in/account/exclusion-reasonrn

rn

हरियाणा BPL राशन कार्ड अवलोकनrn

  • खाद्य आपूर्ति विभागrn
  • योजना का नाम – बीपीएल राशन कार्डrn
  • पारिवारिक आय – 1.80 लाखrn
  • इसके लिए आधिकारिक वेबसाइट – Haranafood.Gov.Inrn
  • हरियाणा बीपीएल राशन कार्ड डाउनलोड 2023 ऑनलाइनrn
  • हरियाणा बीपीएल राशन कार्ड कैसे डाउनलोड करेंrn
  • वेबसाइट Https://Epds.Haranafood.Gov.In/Search-Rc पर जाएंrn
  • फिर दिए गए फ़ील्ड में परिवार आईडी और सदस्य का नाम दर्ज करेंrn
  • फिर “Send OTP” बटन पर क्लिक करेंrn
  • लॉगइन करने के बाद आप चेक कर सकते हैं कि आपके पास किस प्रकार का राशन कार्ड है,rn
  • मूल रूप से, दो प्रकार के राशन कार्ड उपलब्ध हैंrn
  • बीपीएल राशन कार्ड (गरीब परिवार)rn
  • एएवाई राशन कार्ड
Share This Article