हरियाणा में Group-C की भर्तियों के स्क्रीनिंग टेस्ट रद्द , नौकरी पाने वालों को करना होगा और इंतजार

First Ever News Admin
3 Min Read

हरियाणा में नौकरी की चाह रखने वाले युवाओं को अब और इंतजार करना होगा। आपको बता दें कि एक जुलाई से शुरू होने वाली ग्रुप सी की स्क्रीनिंग परीक्षाओं को स्थगित कर दिया गया है। दरअसल मंगलवार को हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने इस संबंध में फैसला लिया है। rn

rn

तृतीय श्रेणी यानी ग्रुप-सी के 32 हजार पदों की भर्ती के लिए सामान्य पात्रता परीक्षा यानी (सीईटी) पास कर चुके युवाओं को स्क्रीनिंग टेस्ट के लिए अभी और इंतजार करना पड़ेगा। परीक्षा के लिए नई तिथि की घोषणा बाद में की जाएगी। बता दें कि आयोग ने एक व दो जुलाई, आठ व नौ तथा 15 व 16 जुलाई को स्क्रीनिंग परीक्षाओं का आयोजन किया था। rn

rn

साथ ही बता दें कि यह दूसरा मौका है जब स्क्रीनिंग टेस्ट की तिथि घोषित होने के बाद परीक्षा को रद करना पड़ा है। तो वहीं इससे पहले एचएसएससी ने 13 श्रेणियों के पदों के लिए 24 और 25 जून को परीक्षा तय की थी जिसे प्रशासनिक कारणों से स्थगित कर दिया गया था। कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी ने मंगलवार शाम चंडीगढ़ में पत्रकारों से बातचीत में परीक्षा स्थगित होने के पीछे प्रशासनिक कारणों का हवाला देते हुए कहा कि अभ्यर्थियों को निराश होने की जरूरत नहीं है। rn

rn

उन्होने कहा कि जल्द ही परीक्षा की नई तारीख घोषित की जाएगी, साथ ही बताया कि परीक्षा से पहले अब सीईटी का विस्तृत परीक्षा परिणाम जारी किया जाएगा। सीईटी रिजल्ट की डिटेल कटआफ जारी करने के बाद ही हम अगली परीक्षाओं की तिथि घोषित करेंगे। सीईटी पास अभ्यर्थियों के लिए विभिन्न ग्रुप की परीक्षाओं के लिए नया शेड्यूल 15 और 16 जुलाई के बाद ही बन पाएगा। खदरी ने बताया कि सीईटी पास अभ्यर्थियों को सामाजिक आर्थिक आधार पर मिले अंक भी सार्वजनिक किए जाएंगे ताकि पारदर्शिता बनी रहे।

जहां तक भर्ती के लिए निर्धारित पदों की तुलना में केवल चार गुणा अभ्यर्थियों को बुलाने की बात है तो यह सीईटी एक्ट का पार्ट है। यह सरकार का फैसला है जिसमें कर्मचारी चयन आयोग कुछ नहीं कर सकता। rn

rn

उन्होंने कहा कि चतुर्थ श्रेणी पदों के सीईटी के लिए आवेदन की तारीख 26 जून से 10 दिन और बढ़ाकर छह जुलाई कर दी है। इससे बाकी बचे युवा भी आवेदन कर सकेंगे। ग्रुप डी के लिए सीईटी सितंबर में होने की उम्मीद है।rn

rn

Share This Article
Notifications Powered By Aplu
Notifications Powered By Aplu