हरियाणा में HSSC ग्रुप C एग्जाम को लेकर बड़ी खबर, 14 और कैटेगरी का एग्जाम शेड्यूल जारी, यहां पढ़े डिटेल्स

First Ever News Admin
2 Min Read

First Ever News, Haryana News, HSSC Group C Exam 2023 Update: हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग यानी HSSC ने ग्रुप सी की अटकी भर्ती के बीच 14 और कैटेगरी का एग्जाम शेड्यूल जारी किया है। आपको बता दें कि एग्जाम 19 से 26 नवंबर तक आयोजित किए जाएंगे, तो वहीं HSSC के शेड्यूल के अनुसार PGT पंजाबी का रिटेन पेपर 19 नवंबर को होगा।rn





जानें परीक्षा शेड्यूलrn

तो वहीं एग्जाम सुबह 10.15 से दोपहर 12 बजे तक होगा, सीनियर साइंटिफिक असिस्टेंट (बेलेस्टिक), सीनियर साइंटिफिक असिस्टेंट (डॉक्युमेंट), साइंटिफिक असिस्टेंट (बेलेस्टिक) की परीक्षा 19 नवंबर को शाम 3.15 से पांच बजे तक होगी।rn

rn

rn

बता दें कि 25 नवंबर को शाम की पाली में डार्क रूम असिस्टेंट का एग्जाम आयोजित किया जाएगा। एग्जाम 3.15 बजे से शुरू होकर शाम पांच बजे तक आयोजित होगा।rn

rn

26 नवंबर को लेबोरेट्री असिस्टेंट में कैमिस्ट्री, बेलिस्टिक, डॉक्यूमेंट, बायोलॉजी, सीरोलॉजी की परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी। यह परीक्षाएं सुबह की पाली में 10.15 बजे आयोजित की जाएंगी। सीनियर साइंटिफिक असिस्टेंट में बायोलॉजी, एसओजी, सीरोलॉजी की परीक्षा भी 26 नवंबर को होगी।rn

rn

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) के द्वारा जारी किए जाने वाले एडमिट कार्ड पर ही एग्जाम सेंटर के नाम उल्लेख किया जाएगा। एग्जाम में 100 सवाल पूछे जाएंगे। हर सवाल के पांच विकल्प होंगे, अगर कोई अभ्यर्थी गोला खाली छोड़ता है तो प्रति प्रश्न के हिसाब से 0.95 अंक काट लिए जाएंगे। rn

rn

Share This Article