हरियाणा रोडवेज के इस डिपो में निकली भर्ती, इस तारीख तक करें आवेदन, जाने प्रोसेस

First Ever News Admin
2 Min Read

First Ever News, Haryana News, Haryana Roadways Bharti 2023: हरियाणा के युवाओं के लिए बड़ी खुशखबरी है, आपको बता दें कि हरियाणा रोडवेज के सिरसा डिपो में भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आमंत्रित किए हैं। तो वहीं इसके लिए इच्छुक उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट https://www.apprenticeshipindia.gov.in/ पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस खबर को अंत तक पढ़े, आवेदन की प्रोसेस नीचे दी गई है-

हरियाणा रोडवेज के इस डिपो में निकली भर्ती, इस तारीख तक करें आवेदन, जाने प्रोसेस

जरुरी तारीखrn

  • आवेदन प्रारंभ होने की तिथि- 03 नवंबर 2023rn
  • आवेदन की अंतिम तिथि- 14 नवंबर 2023rn

rn



आवेदन शुल्कrn

  • जनरल/ओबीसी/ईबीसी- कोई शुल्क नहींrn
  • एससी/एसटी/ओबीसी/ईबीसी /पीडब्ल्यूडी-कोई शुल्क नहींrn

rn

rn

आयु सीमाrn

  • न्यूनतम आयु सीमा 14 वर्ष है।rn
  • आयु में छूट- एससी/एसटी/ओबीसी/पीडब्ल्यूडी/पीएच उम्मीदवारों के लिए सरकारी नियम के अनुसार छूट भी लागू है।

rn



पदों की संख्याrn

  • डीजल मैकेनिक- 08rn
  • बढ़ई- 03rn
  • वेल्डर- 04rn
  • इलेक्ट्रीशियन- 04rn
  • कोपा स्टेनो हिंदी- 03rn
  • सिलाई कटाई- 01rn

rn



शैक्षिक योग्यता rn

संबंधित क्षेत्रमें आईटीआई के साथ 10वीं पासrn

rn

चयन प्रक्रियाrn

  • दस्तावेज़ सत्यापनrn
  • मेरिट सूचीrn

rn

आवेदन प्रक्रियाrn

  • सबसे पहले आवेदन करने के लिए दिए गए चरणों का पालन करें,rn
  • आधिकारिक अधिसूचना से अपनी पात्रता जांचें,rn
  • अब https://www.apprenticeshipindia.gov.in/ पर ऑनलाइन फॉर्म भरें,rn
  • इसके बाद अपने सभी संबंधित दस्तावेज ऑनलाइन अपलोड करें,rn
  • तो वहीं अब फॉर्म जमा करने के बाद आवेदन का प्रिंट आउट ले लें।
Share This Article