First Ever News, चंडीगढ़: हरियाणा रोडवेज अपनी बसों के लिए दूसरे राज्यों में भी फेमस है, इसी कड़ी में हरियाणा रोडवेज के बेड़े में सात नई बसों को शामिल किया गया है।rn
आपको बता दें कि हरियाणा के परिवहन मंत्री मूलचंद शर्मा ने आज रेवाडी बस स्टैंड से हरियाणा रोडवेज की सात नई बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। तो चलिए आपको बताते हैं इन बसों का रूट और शेड्यूल-
जानें बसों का रूट और शेड्यूल-
- श्री खाटू श्याम रेवाडी से दोपहर 12:20 बजे रेवाडी- शाम 5:00 बजे तक खाटू श्यामrn
- रेवाड़ी से बल्लभगढ़ सुबह 7:30 बजे, रेवाड़ी से सुबह 10:30 बजे बल्लभगढ़,rn
- रेवाडी से रोहतक शाम 5:10 बजे तक- रोहतक से रेवाडी रात 10:00 बजे,rn
- रेवाडी से किशनगढ़ सुबह 7:30 बजे, रेवाड़ी सुबह 8:00 बजे किशनगढ़,rn
- रेवाडी- बावल- दिल्ली- जयपुर सुबह 6:30 बजे रेवाडी से निकलेंगे,rn
- सुबह 7:00 बजे बावल से दिल्ली सुबह 9:20 बजे, 3:40 बजे जयपुर से रेवाडी,rn
- रेवाडी से वृन्दावन के लिए सुबह 8:00 बजे रेवाडी से निकलेंगे, दोपहर 12:20 बजे वृन्दावन,rn
- बावल होते हुए रेवाडी से चंडीगढ़, सुबह 6:50 बजे रेवाडी से निकलेंगे, सुबह 7:30 बजे बावल,rn
- चंडीगढ़ से रेवाडी शाम 5:00 बजे।