Sarkari Yojana: किसानों की आय बढ़ाने के लिए राज्य औरह केंद्र सरकार नई योजनाएं लाती ही रहती है, इसी कड़ी में हरियामा की मनोहर सरकार किसानों की आर्थिक मदद के लिए ये योजना लाई है। दरअसल इस समय धान (Paddy) की बुआई की जा रही है, और धान की खेती में पानी की खपत ज्यादा होती है।rn
rn
तो वहीं सिंचाई के लिए किसान भूजल का इस्तेमाल करते हैं, इससे भूजल का स्तर गिरता जा रहा है। इसी को देखते हुए हरियाणा सरकार धान के अलावा कोई अन्य फसल लगाने के लिए किसानों को प्रोत्साहित कर रही है। राज्य सरकार धान के अलावा अन्य फसलों की खेती पर किसानों को आर्थिक मदद दे रही है। तो चलिए बताते हैं कि कौन-कौन इसका लाभ ले सकता है-rn
rn
राज्य सरकार के मुताबिक, धान की वैकल्पिक फसलों द्वारा विविधीकरण पर किसानों को 7 हजार रुपये प्रति एकड़ वित्तीय सहायता मिलेगी। इसके अलावा, पोपलर व सफेदा लगाने पर भी 7 हजार रुपये प्रति एकड़ आर्थिक मदद मिलेगी। तो वहीं पिछले वर्ष योजना का लाभ लेने वाले किसान (पोपलर व सफेदा को छोड़कर) इस वर्ष भी लाभ ले सकते हैं। इतना ही नहीं खेत खाली रखने पर भी किसानों को लाभ मिलेगा।rn
rn
किसानों को मिलेंगे 7000 रुपयेrn
आपको बता दें कि राज्य सरकार फसल विविधीकरण एवं जल संरक्षण योजना- 2023 के तहत धान (Paddy) के अलावा कोई और फसल की खेती करने पर किसानों को 7 हजार रुपये देगी। कृषि तथा किसान कल्याणा विभाग, हरियाणा सरकार की ट्वीट के मुताबिक हरियाणा प्रदेश के सारे किसान अब ‘मेरा पानी मेरी विरासत’ के लिए आवेदन कर सकते हैं।rn
rn
यहां करें आवेदनrn
बता दें कि इस योजना का लाभ लेने के लिए 31 जुलाई, 2023 तक https://fasal.haryana.gov.in पर ऑनलाइन पंजीकरण कराएं। साथ ही अधिक जानकारी के लिए टोल फ्री नंबर 1800-180-2117 पर भी कॉल कर सकते हैं।rn
rn