हरियाणा सरकार जल्द बनाएगी ‘एयर स्पोर्ट्स पॉलिसी’, जानें कौन-कौन से खेल आते हैं इसके अंतर्गत

First Ever News Admin
4 Min Read

First Ever News, Haryana News, air sports policy: हरियाणा सरकार जल्द बनाएगी एयर स्पोर्ट्स पॉलिसी लाने जा रही है। आपको बता दें कि हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने बताया कि प्रदेश में एयर स्पोर्ट्स पॉलिसी बनाई जाएगी जिससे राज्य में स्पोर्ट्स टूरिज़्म को भी बढ़ावा मिलेगा।rn

rn

rn

दरअसल आज यहां अपने कार्यालय में नागरिक एवं उड्डयन विभाग के विभिन्न प्रोजेक्ट्स की समीक्षा कर रहे थे। डिप्टी सीएम, जिनके पास नागरिक एवं उड्डयन विभाग का प्रभार भी है।rn

rn

उन्हो ने अधिकारियों को केंद्र सरकार द्वारा जारी की गई देश की पहली ‘नेशनल एयर स्पोर्ट्स पॉलिसी‘ का अध्ययन करने के निर्देश देते हुए कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा ऐसी एयर स्पोर्ट्स पॉलिसी बनाई जाएगी जिसमें प्रतिभागियों को अधिक से अधिक आकर्षित किया जा सके , इससे प्रदेश के राजस्व में बढ़ौतरी होगी।rn

rn

rn

दुष्यंत चौटाला कहा कि आज इस बात की ज़रूरत है कि देश में एयर स्पोर्ट्स कल्चर को बेहतरीन समर्थन मिले। हवा के माध्यम में होने वाले खेलों यानी एयर स्पोर्ट्स के क्षेत्र में विश्व के टॉप देशों में आने की क्षमता भारत में मौजूद है। उन्होंने कहा कि हरियाणा में एयर स्पोर्ट्स पॉलिसी लागु होने के बाद स्पोर्ट्स टूरिज़्म का भी विकास होगा और युवाओं के लिए रोज़गार के अवसर भी बढ़ेंगे।rn

rn

rn

ये खेल आते हैं एयर स्पोर्ट्स के अंतर्गतrn

एयर स्पोर्ट्स के अंतर्गत एयर रेसिंग, एरोबैटिक्स, एयरोमॉडलिंग, हैंग ग्लाइडिंग, पैरा ग्लाइडिंग, पैरा मोटरिंग और स्काई डाइविंग जैसे कई अन्य खेल आते हैं। इन खेलों की अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताएँ भी होती हैं। भारत अभी ऐसी किसी प्रतियोगिता में स्थाई तौर पर हिस्सा नहीं लेता लेकिन केंद्र सरकार की इस पहली बार बनी नई नीति के कारण जल्द ही भारत इन खेलों की अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में शामिल हो सकता है.rn


rn

एयर स्पोर्ट्स के लिए अनुकूल स्थितियांrn

दुष्यंत चौटाला ने कहा कि हरियाणा भी भौगोलिक क्षेत्र और अलग-अलग क्षेत्रों में साफ़ मौसम की स्थितियां एयर स्पोर्ट्स के लिए उपयुक्त है। उन्होंने कहा कि भारत में युवाओं की एक बड़ी संख्या है जिनका रुझान रोमांचक खेलों और उड़ान सम्बंधी खेलों में बढ़ रहा है।rn

rn

मिलेगा आर्थिक लाभ और रोज़गारrn

एयर स्पोर्ट्स एक्टिविटी से प्रदेश सरकार को न सिर्फ़ सीधा रेवेन्यू आएगा बल्कि ट्रैवेल ग्रोथ, टूरिज़्म, इंफ़्रास्ट्रक्चर और स्थानीय रोज़गार में भी वृद्धि होगी। हमारी कोशिश रहेगी कि अन्य खेलों की तरह हरियाणा राज्य एयर स्पोर्ट्स हब बने।rn

rn

इन प्रोजेक्ट्स की भी समीक्षा कीrn

उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने करनाल तथा भिवानी में एफटीओ बनाने , हिसार एयरपोर्ट पर खाली हंगेरों का सदुपयोग करने, टर्मिनल का टेंडर करने बारे तथा 10 मेगावॉट का सोलर पॉवर प्लांट लगाने बारे भी अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।rn

rn

आज की मीटिंग में नागरिक उड्डययन विभाग के अतिरिक्त मुख्य सचिव श्री राजा शेखर वुंडरू, उपमुख़्यमंत्री के ओएसडी श्री कमलेश भादू समेत अन्य अधिकारी उपस्थित थे।rn

rn

हरियाणा सरकार जल्द बनाएगी ‘एयर स्पोर्ट्स पॉलिसी’, जानें कौन-कौन से खेल आते हैं इसके अंतर्गत

Share This Article