First Ever News, Haryana news, HSSC CET Group D Exam, HSSC CET Answer Key 2023: एचएसएससी (HSSC) यानी हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग सीईटी ग्रुप डी 2023 की आंसर की जारी कर सकता है। आंसर Key डाउनोड करने के लिए इस खबर के अंत तक बने रहे- rn
rn
तो वहीं जो भी उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए शामिल हुए हैं, एचएसएससी (HSSC) की आधिकारिक वेबसाइट hssc.gov.in पर जाकर आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं।rn
rn
बता दें कि आंसर key उम्मीदवारों के लिए उनके अंकों का अनुमान लगाने के लिए एक मूल्यवान तरीका साबित हो सकता है।rn
rn
ऑनलाइन आपत्तियां उठा सकते हैंrn
दरअसल उम्मीदवारों को ग्रुप डी सीईटी परीक्षा की प्रोविजनल आंसर की पर अपनी आपत्तियां उठाने का अवसर दिया जाएगा। तो वहीं उम्मीदवार एचएसएससी (HSSC) की वेबसाइट के माध्यम से ऑनलाइन आपत्तियां उठा सकते हैं।rn
rn
rn
दिसंबर माह में रिजल्ट आने की उम्मीदrn
बता दें कि आपत्ति अंतिम तिथि को या उससे पहले प्रस्तुत की जानी चाहिए, रिजल्ट आधिकारिक वेबसाइट पर घोषित किया जाएगा। तो वहीं परीक्षा में सफल सभी उम्मीदवारों के विवरण वाली एक पीडीएफ सूची तैयार की जाएगी। इसी के साथ ही दिसंबर माह में रिजल्ट आने की उम्मीद है।rn
rn
HSSC की ऑफ़लाइन परीक्षाrn
आपको बता दें कि एचएसएससी ग्रुप डी सीईटी परीक्षा एक ऑफ़लाइन परीक्षा है, तो वहीं सामान्य ज्ञान, सामान्य विज्ञान, रीजनिंग, गणित, अंग्रेजी, हिंदी, हरियाणा जीके पर कुल 100 बहुविकल्पीय प्रश्न दिए गए थे. परीक्षा के कुल अंक 95 हैं।rn
rn
इसी के साथ ही परीक्षा की कुल समय अवधि 2 घंटे 45 मिनट थी। बता दें कि ये HSSC CET हरियाणा राज्य में विभिन्न ग्रुप डी पदों के लिए 13,536 उम्मीदवारों की भर्ती के लिए एक राज्य स्तरीय परीक्षा है।rn
rn
ऐसे चेक करें आंसर Keyrn
- सबसे पहले आप HSSC की आधिकारिक वेबसाइट पर जाएं,rn
- इसके बाद आपको आंसर लिंक पर क्लिक करना होगा,rn
- तो वहीं अब HSSC CET आंसर की पीडीएफ डाउनलोड करें पर क्लिक करना होगा,rn
- इसके बाद पीडीएफ खोलें और आंसर की चेक करें,rn
- और अंत में इस HSSC CET Answer Key 2023 का प्रिंट आउट ले लें।