हरियाणा PGT संस्कृत भर्ती मामले में नया अपडेट, SC के आदेश पर HSSC ने शुरू किया ये काम

First Ever News Admin
3 Min Read

First Ever News, Haryana News, Haryana PGT Recruitment 2015: हरियाणा PGT संस्कृत भर्ती मामले में नया अपडेट आया है। हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग यानी HSSC की ओर से 2015 में निकाली गई पीजीटी संस्कृत (PGT Recruitment 2015) के 626 शिक्षकों की भर्ती अब 8 साल के बाद उम्मीद जगी है। rn

rn

rn

आपको बता दें कि सुप्रीम कोर्ट (SC) की ओर से 8 सप्ताह में मेरिट बनाकर आवेदकों को नियुक्ति देने के आदेश दिए गए हैं, जिसके बाद हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग (HSSC) भी एक्टिव है।rn

rn

2015 में निकली पीजीटी संस्कृत की भर्ती- rn

आयोग ने 2057 पात्र आवेदकों के दस्तावेजों की छंटनी कर मेरिट सूची तैयार करने का काम शुरू कर दिया है। गौरतलब है कि 2015 में निकली पीजीटी संस्कृत की भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता एमए संस्कृत और बीएड निर्धारित की गई थी rn

rn

परिणाम जनवरी 2019 में घोषित किया था- rn

तो वहीं भर्ती का परिणाम जनवरी 2019 में घोषित किया, परिणाम घोषित होने के बाद से ही परीक्षा को पास करने वाले आवेदक मेरिट के आधार पर नियुक्ति मांग रहे हैं, लेकिन नियुक्ति प्रक्रिया शुरू होने से पहले ही आचार्य और शिक्षा शास्त्री (बीएड) के डिग्री धारक खुद को पीजीटी संस्कृत के लिए पात्रता के लिए हाई कोर्ट चले गए।rn

rn

rn

तो वहीं, पीजीटी संस्कृत पात्र एसोसिएशन के प्रधान संजीव कमोदा ने बताया कि एमए संस्कृत और बीएड आवेदक हाई कोर्ट की डबल बैंच में चले गए, जिसमें एमए संस्कृत और बीएड डिग्री धारकों के पक्ष में फैसला आया। rn

rn

इसके बाद शिक्षा शास्त्री (बीएड) व आचार्य सुप्रीम कोर्ट में चले गए और सुप्रीम कोर्ट ने 17 अक्टूबर 2023 को एमए बीएड व शिक्षा शास्त्री (बीएड) दोनों की संयुक्त मेरिट तैयार कर 8 सप्ताह में नियुक्ति देने के आदेश दिए।rn

rn

हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग के चेयरमैन भोपाल सिंह खदरी ने बताया कि एमए संस्कृत बीएड और शिक्षा शास्त्री (बीएड) की संयुक्त मेरिट तैयार कर नियुक्ति देने के निर्देश सुप्रीम कोर्ट ने दिए हैं। कोर्ट के निर्देशानुसार आयोग ने आवेदकों के दस्तावेजों की छंटनी कर मेरिट बनाने का काम शुरू कर दिया है। rn

rn

आगामी 15 दिनों में उम्मीद है कि सभी आवेदकों के दस्तावेजों की छंटनी का काम पूरा कर लिया जाएगा। जिसके बाद मेरिट में आने वाले आवेदकों को नियुक्ति दिलाई जाएगी। उन्होंने बताया कि 626 शिक्षकों की भर्ती के लिए पात्र 2057 आवेदक हैं, जिनकी मेरिट तैयार की जा रही हैrn

rn

Share This Article