Haryana news: शेयर मार्किट में निवेश कराकर 10 लाख रुपए से अधिक की रकम हड़प ली गई, दरअसल मामला हरियाणा के अंबाला का है, जहां शेयर मार्किट में निवेश कराकर 10 लाख रुपए से अधिक की रकम हड़प ली गई। तो वहीं रकम वापस निकालने पर 1 लाख रुपए की डिमांड की जा रही है। पीड़ित ने अंबाला पुलिस अधीक्षक को शिकायत सौंपी है, जिसके बाद साइबर थाना पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया है।
जानिए क्या है पूरा मामला?
आपको बता दें कि अंबाला सिटी के जग्गी गार्डन फेस-2 निवासी विजय चौहान के अनुसार उसने वॉट्सऐप ग्रुप के माध्यम से डीमैट अकाउंट खोला, तो वहीं उसे एलियांस ग्लोबल इन्वेस्टर नाम की कंपनी में शेयर मार्केट में पैसे लगाने को बोला गया। जिसके बाद धीरे-धीरे लाभ भी देता है, लेकिन बाद में पैसे देना बंद कर दिए।
जिसके बाद पीड़ित के 10.5 लाख रुपए अटके हुए है, तो वहीं पैसे निकालने के लिए आरोपी एक लाख रुपए की और डिमांड कर रहे हैं। फिलहाल अंबाला की साइबर थाना पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 406,419 व 420 के तहत केस दर्ज कर आगे की जांच शुरु कर दी है।