2000 के नोटों को लेकर आया बड़ा अपड़ेट, RBI के ऑफिस के बाहर लगी लंबी लाइनें

First Ever News Admin
3 Min Read

First Ever News, Business News, RBI Announcement, 2000 Note Exchange: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया यानी RBI ने अब 2000 रुपए के नोटों को लेकर बड़ी अपड़ेट दी है। आपको बता दें कि 7 अक्टूर से बैंकों ने 2000 रुपये के नोटों को जमा या एक्सचेंज करने से इंकार कर दिया है। तो वहीं इसके बाद लोग दिल्ली सहित आरबीआई (RBI) के कई कार्यालयों में लाइनों में खड़े दिखाई दे रहे है। rn

rn

19 कार्यालयों में जाकर बदलावा सकते हैं नोटrn

दऱअसल आरबीआई (RBI) के 19 कार्यालयों में जाकर 2,000 रुपये के नोट एक बार में 20,000 रुपये तक बदल सकते हैं। तो वहीं दूसरी तरफ कमर्शियल बैंकों ने 2000 रुपये के नोटों को बदलना बंद कर दिया है, और इसके बाद लोग RBI के 19 कार्यालयों में हाई मूल्यवर्ग के नोट बदलने के लिए लाइनें में लगे हुए है। rn

rn

19 मई को की थी RBI ने ये घोषणाrn

19 मई को रिज़र्व बैंक ऑफ इंडिया ने 2000 रुपये के नोट वापस लेने की घोषणा की थी। दरअसल ये नोट 2016 में हुई नोटबंदी के दौरान आए थे। तो वहीं उस दौरान मोदी सरकार ने 500 और 1000 के नोटो को चलन से बाहर कर दिया था।rn

rn

ये थी आखिरी तारीखrn

आपको बता दें कि रिजर्व बैंक ने हाल ही में जनता और संस्थाओं से कहा कि वे 30 सितंबर तक 2,000 रुपए के नोट को बैंक शाखा में जमा या बदलवा लें। इसके बाद बाद ये तारीख 7 अक्टूबर तक बढ़ा दी गई थी। तो वही उसके बाद से बैंकों में इन नोटों को बदलाने की सुविधा नहीं होगी। rn

rn

वापस आ चुके हैं इतने नोटrn

दरअसल आरबीआई (RBI) गवर्नर शक्तिकांत दास ने पिछले शुक्रवार को बताया था कि 2,000 रुपए के 3.43 लाख करोड़ रुपए के नोट वापस आ चुके है, वही इस में से अभी भी लगभग 12,000 करोड़ रुपए वापस नहीं आए है। इसी के साथ ही गवर्नर ने बताया कि 7 अक्टूबर के बाद जिन लोगों के पास 2000 रुपये के नोट बचे हैं, वे RBI के कार्यालय में जाकर इनको जमा या एक्सचेंज करा सकते हैं।rn

rn

यहां बदलावाएं अपने नोटrn

बता दें कि रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (RBI) के 19 क्षेत्रीय कार्यालय हैं, जो की इन जगहो पर है अहमदाबाद, चंडीगढ़, चेन्नई, गुवाहटी, जयपुर, हैदराबाद, जम्मू, बंगलुरु, बेलापुर, भोपाल, भुवनेश्वर, कानपुर, कोलकाता, लखनऊ, मुंबई, नागपुर, नई दिल्ली, पटना और तिरुअनंतपुरम। rn

TAGGED:
Share This Article